आदिनाथ जन्मकल्याणक: रजत पालकी में निकाली भगवान की शोभायात्रा, पालना झुलाकर मनाया आदिनाथ भगवान का जन्मकल्याणक
-रजत पालकी में निकाली भगवान की शोभायात्रा, जगत कल्याण के लिए की महाशांतिधारा
अशोकनगर
Published: March 26, 2022 07:52:01 pm
अशोकनगर. दर्शनोंदय अतिशय तीर्थ क्षेत्र थूवोनजी के खड़े बाबा भगवान आदिनाथ का जन्मकल्याणक जैन समाज द्वारा धूमधाम से मनाया गया। जिले के सभी जैन मंदिरों में भगवान को पालना झुलाया गया। वहीं कलशाभिषेक व शांतिधारा के साथ विशेष पूजन की गई।
थूवोनजी में बाल ब्रह्मचारी अंकित भैया व शैलेन्द्र श्रृंगार द्वारा मंत्रोच्चार के साथ जगत कल्याण की कामना से महाभिषेक व महाशांतिधारा कराई गई। महावीर जिनालय से आदिनाथ भगवान को रजत पालकी में विराजमान कर शोभायात्रा निकाली गई। जहां ढोल नगाड़ों पर धर्म ध्वज के साथ श्रद्धालु शामिल हुए। केसरिया साड़ी में जय-जयकार के नारे लगाते व भजन गाते हुए महिलाएं शामिल हुईं। शोभायात्रा आदिनाथ जिनालय पर पहुंचकर धर्मसभा में बदल गई। जहां पांडुकशिला पर चार इन्द्रों ने भगवान का महाभिषेक किया। जिसका सौभाग्य प्रथम इन्द्र के रूप में देवेन्द्र कुमार पीएनबी, जयकुमार सिंघई के साथ अन्य भक्तों को मिला तथा शांतिधारा करने का सौभाग्य महेन्द्र कुमार, देवेन्द्र कुमार, नरेंद्र कुमार, दिलीप जनता, कमलेश कुमार, संजय कुमार, दीपक जैन, सुरेन्द्र कुमार, अनिमेश कुमार सहित अन्य भक्तों को मिला। कमेटी के प्रचार मंत्री विजय धुर्रा ने बताया कि युग के आदि में अषि मषि कृषि विद्या वाणिज्य एवं शिल्प का उपदेश देकर कल्पवृक्षों की समाप्ति पर मानवता को वचाने वाले राजा ऋषभदेव जिन्हें जगत ने आदिनाथ भगवान के रूप में जाना। प्रभु ने बहुत समय तक राज किया लेकिन अचानक निलांजना के निधन को देख इस क्षण भंगुर संसार को छोड़ बैराग्य को धारण कर केवल्य ज्ञान की प्राप्ति की।
बेटियों को शिक्षित करने का संदेश ऋषभदेव ने दिया था
धर्मसभा को संबोधित करते हुए बाल ब्रह्मचारी अंकित भैया ने कहा कि संसार में बेटी को शिक्षित करने का संदेश सबसे पहले राजा ऋषभदेव ने दिया था। उन्होंने अपने सौ पुत्रों को शिक्षा लेने के लिए गुरु कुल भेजा और दो बेटियों को स्वयं ने अंक और अक्षर विद्या का ज्ञान दिया। कमेटी के महामंत्री विपिन सिंघई ने कहा कि अतिशय क्षेत्र दर्शनोंदय तीर्थ थूवोनजी के मूलनायक भगवान आदिनाथ स्वामी की विशाल प्रतिमा के दर्शन करने देशभर से यात्रियों के आने का सिलसिला बढ़ रहा है। इस दौरान रानी पिपरई, राजेश बंसल, प्रमोद वकील सहित शानिवार मंडल के सदस्य उपस्थित रहे।

आदिनाथ जन्मकल्याणक
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
