scriptagain molestation in madhya pradesh with 3 girls | एक बार फिर मप्र के मेले में तीन युवतियों से छेड़छाड़, इस बार तो विरोध करने पर 20 लोगों ने युवतियों पर ही कर दिया हमला | Patrika News

एक बार फिर मप्र के मेले में तीन युवतियों से छेड़छाड़, इस बार तो विरोध करने पर 20 लोगों ने युवतियों पर ही कर दिया हमला

locationअशोकनगरPublished: Jan 17, 2023 10:10:29 pm

- पुलिस में मामला दर्ज, आरोप: चुरारी गांव लोगों ने युवतियों व परिजनों को पीटा

again_molestation_in_mp.png

मेला घूमने गईं तीन युवतियों से कुछ मनचलों ने छेड़छाड़ कर दी। जब परिजनों ने विरोध किया तो 20 से ज्यादा लोगों ने मिलकर युवतियों और उनके परिजनों से मारपीट कर दी। घटना में पांच लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अशोकनगर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला चंदेरी क्षेत्र के राजघाट के पास का है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.