दरअसल एक ओर जहां पिछले पांच दिन में कुल 596 नामांकन ही जमा हुए थे, वहीं केवल शनिवार को पुष्य नक्षत्र के चलते एक दिन में ही करीब एक हजार नामांकन जमा हुए। खास बात रही कि कई प्रत्याशियों ने तो मुहुर्त अनुसार निर्धारित समय पर ही नामांकन जमा करने कक्ष में प्रवेश किया, तो कुछ कपड़े भी मुहुर्त के ही हिसाब से पहनकर नामांकन जमा करने पहुंचे।
रोचक रहेगा चुनाव: यहां मां के साथ पुत्र व बहू ने भी जमा किए नामांकन
जिला पंचायत चुनाव के इस बार रोचक रहने के आसार हैं। जनपद पंचायत अध्यक्ष के पति प्रतापभानसिंह यादव, भाजपा नेत्री शीला जाटव ने भी नामांकन जमा किया है।
वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष बाईसाहब यादव ने वार्ड क्रमांक 8 से नामांकन जमा किया, तो उनके पुत्र यादवेंद्रसिंह यादव ने वार्ड 11 व बहू अलकासिंह ने वार्ड क्रमांक 9 से जिला पंचायत सदस्य पद पर नामांकन जमा किया है। वहीं वार्ड क्रमांक 10 पर सांसद के छोटे भाई अजयपाल यादव की पत्नी रानी यादव ने भी नामांकन जमा किया है। इसके अलावा पूर्व जिपं अध्यक्ष की बहन अंशु रघुवंशी पहले ही नामांकन जमा कर चुकी हैं।
पीली-लाल साड़ी पहन पहुंचीं, आधा घंटे तक किया इंतजार
भाजपा नेत्री शीला जाटव जिला पंचायत सदस्य पद पर नामांकन जमा करने के लिए पहुंची। समय से पहले पहुंचने की वजह से आधा घंटे बाहर बैठकर इंतजार किया और मुहुर्त के निर्धारित समय पर ही नामांकन जमा करने कक्ष में प्रवेश किया। साथ ही वह पीली-लाल रंग की साड़ी पहनकर पहुंची। उन्होंने बताया कि पीला रंग गणेशजी व लाल रंग शक्ति का प्रतीक है।
: अशोकनगर क्षेत्र में जिपं के 14, जनपद सदस्य के 54, सरपंच पद पर 307 और पंच पद पर 164 नामांकन शनिवार को जमा हुए। : मुंगावली व चंदेरी क्षेत्र में जिपं के 20, जनपद सदस्य के 31, सरपंच पर के 141 व पंच के 34 नामांकन एक दिन में जमा हुए।