आर्ट क्लब ने शहीदों को पेटिंग से दी श्रद्धांजली, 40 युवा व बच्चों ने 9 घंटे में बनाई पेंटिंग, दिखाई शहीदों की शौर्यगाथा
- 500 वर्गफिट में बनाई गई रंगोली, जिसे तैयार करने में लगे पांच क्विंटल रंग।
अशोकनगर
Published: May 16, 2022 07:42:50 pm
अशोकनगर. गुना जिले में शिकारियों से मुठभेड़ में शहीद हुए पुलिस जवानों को आर्ट क्लब ने पेंटिंग के माध्यम से श्रद्धांजली दी। 40 युवाओं व बच्चों ने रातभर जागकर लगातार नौं घंटे काम कर पेटिंग तैयार की। ५०० वर्गफिट में बनी इस पेंटिंग को तैयार करने में करीब पांच क्विंटल रंग लगे। जिसे देखने सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।
मामला शहर के गांधी पार्क का है। जहां पर सत्यम आर्ट क्लब ने यह पेंटिंग तैयार की। जिसमें दिखाया गया कि वन्यप्राणियों के लिए तीनों पुलिस जवानों ने शहादत दी और इसमें एक तरफ मोर व दूसरी तरफ काला हिरण बनाया गया, साथ ही बीच में तीनों शहीद पुलिस जवान एसआई राजकुमार जाटव, आरक्षक नीरज भार्गव व संतराम के चित्र बनाए गए। साथ ही ऊपर लिखा फर्ज पर कुर्बान। रविवार को जहां दिन में ही नपा ने गांधी पार्क के पास सड़क की सफाई कर दी थी और बेरीकेटिंग कर दी थी, शाम 7 बजे से पेंटिंग बनाने का कार्य शुरु हुआ और नौं घंटे में पेंटिंग बनकर तैयार हुई। जिसे बनाने में 13 साल के बच्चे से लेकर 22 साल तक के युवा शामिल रहे।
सुबह अनावरण, दिनभर लगी रही लोगों की भीड़-
सोमवार को सुबह 7 बजे विधायक जजपालसिंह जज्जी और कलेक्टर आर उमा महेश्वरी ने गांधी पार्क पहुंचकर इस पेंटिंग का अनावरण किया। साथ ही शहीद पुलिस जवानों के लिए ज्योति जलाई और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली दी। इसके बाद इस पेंटिंग को देखने लोगों की भीड़ जुट गई और बड़ी संख्या में शहरवासियों ने वहां पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजली दी और मौन भी रखा। इससे दिनभर पेंटिंग देखने लोगों की भीड़ लगी रही।

आर्ट क्लब ने शहीदों को पेटिंग से दी श्रद्धांजली, 40 युवा व बच्चों ने 9 घंटे में बनाई पेंटिंग, दिखाई शहीदों की शौर्यगाथा
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
