scriptभारत स्काउट गाइड खोजेगा कला रत्न | Indian Scout Guide will search Kala ratna | Patrika News

भारत स्काउट गाइड खोजेगा कला रत्न

locationअशोकनगरPublished: Nov 23, 2016 01:58:00 pm

Submitted by:

tej narayan

राजस्थान युवा बोर्ड की ओर से जिले में सांस्कृतिक क्षेत्रकी युवा प्रतिभाओं को तराशने व तलाशने के लिए बहुत ही जल्द चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

Pratapgarh, Indian Scout Guide will search Kala ratna, Latest news in pratapgarh, Pratapgarh news
राजस्थान युवा बोर्ड की ओर से जिले में सांस्कृतिक क्षेत्रकी युवा प्रतिभाओं को तराशने व तलाशने के लिए बहुत ही जल्द चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।इसमें जिले से 16 क्षेत्रों में युवाओं की तलाश की जाएगी।
Read:नोटबंदी से लोगों को हो रही परेशानी से बचाने के लिए क्या सुविधाएं बढ़ानी चाहिए। हमें बताएं…

जिला स्तर पर चयन के बाद राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर भी युवाओं का चयन होगा।कला रत्न की खोज की जिम्मेदारी इस बार भारत स्काउट व गाइड को सौंपी गई है। 
Read:मां के हत्यारे को आजीवन कारावास

युवा सांस्कृतिक महोत्सव के उद्देश्य

राज्य के युवाओं में विभिन्न कला कलात्मक क्षेत्रों

अपनी प्रतिभा को विकसित करना 

प्रतिभाओं की खोज करना।

चयनित युवा प्रतिभाशाली ।
कलाकारों को प्रोत्साहित करना एवं सम्बंधित कला में उनकी योग्यताओं में वृद्धि करना।

राज्य के दुर्लभ एवं लुप्त कला को संर्वधन करना।

युवाओं को नैतिक मूल्य के विकास के लिए 

विविध्‍ाातापूर्ण सांस्कृतिक विरासत को समझने पर बल देना।
पारंपरिक एवं ग्रामीण कलाओं को प्रचारित करना।

ये होंगी प्रतियोगिताएं

लोक नृत्य, लोक गायन

एकल गायन (हिन्दुस्तानी गायन), क्लासिकल डांस कथक, 

भरतनाट्यम, ओडिसी, चित्रकला, नाटक, आशुभाषण

क्लासिकल इन्सटूमेंटल, सोलो-सितार, बांसुरी, तबला, मृदंगम, वीणा, हारमोनियम, गिटार, फड़, रम्मत, रावण हत्था, अलगोजा
5 दिसम्बर तक होगा चयन 

युवा कला रत्न खोज की जिम्मेदारी भारत स्काउट एवं गाइड को दी गई है। जिले में पहले ब्लॉक, फिर जिला स्तर पर चयन होगा। यह सारा कार्यपांच दिसम्बर से पहले पूरा करना है। 
योगेन्द्र सिंह, सीओ, भारत स्काउट एवं गाइड, प्रतापगढ़

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो