scriptतेज बारिश से शहर हुआ लबालब, ऑफिस व अधिकारी क्वार्टरों में भी भरा पानी | ashoknagar heavy rains, water filled even in office and quarters | Patrika News

तेज बारिश से शहर हुआ लबालब, ऑफिस व अधिकारी क्वार्टरों में भी भरा पानी

locationअशोकनगरPublished: Jul 30, 2020 09:56:03 am

Submitted by:

KRISHNAKANT SHUKLA

बारिश ने दी राहत: 28 दिन बाद जिले में फिर हुई तेज बारिश, फिर भी सामान्य से 3.61 फीसदी कम बारिश

तेज बारिश से शहर हुआ लबालब, ऑफिस व अधिकारी क्वार्टरों में भी भरा पानी

तेज बारिश से शहर हुआ लबालब, ऑफिस व अधिकारी क्वार्टरों में भी भरा पानी

अशोकनगर। जिले में 28 दिन बाद तेज बारिश हुई। शहर में लगातार दो घंटे की बारिश से सड़कें व गलियां पानी से लबालब भर गईं और आरोन रोड स्थित शहर के दोनों नाले उफान पर आ गए। साथ ही जिपं कार्यालय और ऑफीसर्स कॉलोनी में मजिस्ट्रेट बंगले में भी पानी भर गया। हालांकि बारिश रुकते ही पानी निकल गया।

एक घंटे तक बूंदाबांदी भी हुई
शहर में बुधवार दोपहर 12 बजे से शुरू हुई तेज बारिश दोपहर दो बजे तक जारी रही और इसके बाद एक घंटे तक बूंदाबांदी भी हुई। इससे वेदांत भवन गली में पानी भरने से दोपहिया वाहन डूब गए और माता मंदिर रोड, दुर्गा कॉलोनी, एलआईसी ऑफिस के सामने और गौशाला रोड सहित कई जगहों पर पानी भर गया।

ईसागढ़-मुंगावली में सबसे कम बारिश
वहीं शहर के दो नाले एक घंटे तक उफान पर रहे, लेकिन लोग जान जोखिम में डालकर उन्हें पार करते दिखे। वहीं बारिश से कई गलियों व मकानों में पानी भर गया। वेदान्त भवन के पीछे गली लबालब हो गई हालांकि जिले में शेष जगह कम बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक जिले में 29 जुलाई तक 374 मिमी बारिश होना थी, लेकिन सिर्फ 36 0.5 मिमी हुई। यह सामान्य बारिश से 3.6 1 प्रतिशत कम है। इसमें ईसागढ़-मुंगावली में सबसे कम बारिश हुई है।

 

अच्छी बारिश का अनुमान
पिछले वर्ष 29 जुलाई तक जिले में 38 1.75 मिमी बारिश हुई, यानी पिछले साल से 5.63 प्रतिशत कम बारिश हुई है। जिले में गुरुवार को भी अच्छी बारिश का अनुमान बताया है।

 

जिले में अब तक हुई बारिश पर एक नजर

ब्लाकपिछले वर्षअब तक
अशोकनगर399482
चंदेरी421377
ईसागढ़350290
मुंगावली357293
औसत जिला381.75360.5

(बारिश मिमी में, पिछले वर्ष के 29 जुलाई के आंकड़े)

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो