सस्ते सामानों के सबसे बड़े मेले में उमड़े लोग, महज 3 दिन में 25 करोड़ का कारोबार
अशोकनगरPublished: Mar 14, 2023 01:06:54 pm
मेले में बिकता है सस्ता सामान, दूर दूर से सामान खरीदने आते हैं लोग, मेले में हुआ करीब 25 करोड़ का कारोबार
भोपाल. एमपी के विख्यात करीला मेला में इस बार लाखों लोग पहुंचे। धार्मिक आस्था के लिए पहचाना जाता करीला धाम में मां जानकारी और लवकुश की पूजा की जाती है। होली के मौके पर यहां तीन दिन के लिए मेला लगता है जिसमें लाखों लोग मां जानकी के दर्शन और पूजन करने आते हैं। यह मेला सस्ते सामानों के लिए भी जाना जाता है। एमपी के इस मेले में सस्ता सामान खरीदने के लिए लोग दूर दूर से आते हैं।