शिकंजे में बाइक चोर: गांव में छिपा रखी थीं चोरी की आठ बाइक, पुलिस ने पकड़ा तो चोर ने उगला राज
चोरी की आठ बाइक के साथ पुलिस ने फिर पकड़ा बाइक चोर, जिनमें दो जिले की।
अशोकनगर
Published: February 18, 2022 09:42:11 pm
अशोकनगर . पुलिस को फिर से जिले में बाइक चोर पकडऩे में सफलता मिली। चोरी की हुईं आठ बाइक को चोर ने गांव में छिपाकर रखा था, शंका पर पुलिस ने पकडक़र सख्ती से पूछताछ की तो राज खुल गया। इससे पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की आठ बाइक को बरामद कर लिया है। साथ ही अन्य चोरियों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है।
मामला जिले के कदवाया पुलिस थाना का है। जहां पुलिस ने बाइक से आ रहे ईंदौर गांव निवासी छोटे उर्फ परमाल को पकड़ा और उससे बाइक के दस्तावेज मांगे तो वह दस्तावेज नहीं दिखा पाया। पूछताछ में उसने चोरी की बाइक होना बताया, इससे पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने गांव में रखीं चोरी की सात अन्य बाइकों के बारे में बताया। थाना प्रभारी सियाराम गुर्जर ने ईंदौर गांव में उसके घर से तीन बाइक व उसके खेत से चोरी की चार बाइक बरामद की हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना मिलने पर ईंदौर-कदवाया रास्ते पर पहुंचकर उसे पकड़ा था।
दो बाइक जिले की व एक में नहीं चेचिस-इंजन नंबर-
थाना प्रभारी ने बताया कि जांच में एक बाइक अशोकनगर, एक शिवपुरी और एक ईसागढ़ की बाइक होना पाया गया। वहीं एक बाइक पर इंजन व चैचिस नंबर मिटे हुए हैं, जो सर्च नहीं हो पा रही है। वहीं बरामद हुईं पांच अन्य बाइक के बारे में भी जानकारी ली जा रही है। कार्रवाई में थाना प्रभारी सियाराम गुर्जर, एसआई मीना रघुवंशी, एएसआई रामसिंह भील, संजय गुप्ता साइबर सेल, प्रधान आरक्षक राजीव शर्मा, अवनीश पाठक, पीतम पाल, आरक्षक गजेंद्र शर्मा, देवेंद्र लोधी, हेमंत्र मिश्रा, गजेंद्र बघेल व धर्मेंद्र दांगी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस पर एसपी रघुवंशसिंह भदौरिया ने पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
40 दिन में मिल चुकीं चोरी की 18 बाइक-
थाना प्रभारी सियाराम गुर्जर जिले में बाइक चोर गिरोह पकडऩे के एक्सपर्ट कहे जाने लगे हैं, जिन्होंने पिपरई थाना प्रभारी रहते हुए चोरी की करीब 74 बाइक बरामद की थीं। वहीं कदवाया थाना क्षेत्र से पिछले 40 दिन में तीन मामलों में चोरी की 18 बाइक बरामद हो चुकी हैं, इनमें पांच बाइक चोर गिरफ्तार हो चुके हैं। खास बात यह है कि अब तक बरामद हुईं ज्यादातर बाइक झांसी की पाई गईं।

जब्त बाइकों के साथ खड़ी पुलिस।
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
