
Blackmailer: दोस्त मुसीबत में काम आते हैं और लोगों को भरोसा रहता है कि जरूरत पड़ने पर दोस्त हमेशा मदद के लिए खड़ा रहेगा। लेकिन मध्यप्रदेश के अशोकनगर में एक दोस्त युवती के लिए ब्लैकमेलर बन गया और फोटो वायरल करने के नाम पर ब्लैकमेल कर रहा है। आरोपी युवक ने युवती से छेड़छाड़ कर मारपीट की साथ ही धमकी भी दी कि वह उसकी फोटो वायरल कर उसे बदनाम कर देगा।
मामला अशोकनगर शहर का है जहां एक 23 साल की युवती किराए का कमरा लेकर रहती है वो सरकारी नौकरी करती है। युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया है कि वह इटारसी निवासी पोवेल एडमायरसन को तीन साल से जानती है, जिससे उसकी दोस्ती रही है। लेकिन वह दोस्त अब उसका पीछा कर रहा है और बार-बार पीछा कर कमरे तक आ जा जाता है। युवती का आरोप है कि 4 नवंबर को वह पीछा करते हुए आ गया और जैसे ही उसने कमरे का ताला खोला तो वह अंदर घुस गया और गाली-गलौंच कर मारपीट करने लगा, इससे कलाई में खरोंच आई और गाल में भी मूंदी चोट आई। साथ ही पोवेल एडमायरसन ने युवती को धमकी भी दी कि उसके पास फोटो है जिसे वह वायरल कर देगा।
पीड़ित युवती शासकीय कर्मचारी है, जिसका कहना है कि आरोपी के पास उसके कौन से फोटो हैं व वह कब क्लिक किए गए हैं इसकी उसे कोई जानकारी नहीं है, लेकिन बार-बार पीछा करने व ब्लैकमेल करने से वह परेशान हो चुकी है। कोतवाली प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि शिकायत पर आरोपी के खिलाफ अवैध रूप से जबरन घर में घुसना, अश्लीलता करना, मारपीट करना व धमकी देने सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है।
Updated on:
08 Nov 2024 05:47 pm
Published on:
08 Nov 2024 05:45 pm
बड़ी खबरें
View Allअशोकनगर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
