ब्लैकमेलिंग कांड: चार दिन बाद शातिर छात्र अस्पताल से गिरफ्तार, अब छात्र का मोबाइल उगलेगा राज
छात्राओं को धमकाकर न्यूड वीडियो बनाने व ब्लैकमेल करने वाला छात्र गिरफ्तार।
अशोकनगर
Published: April 25, 2022 10:02:42 pm
अशोकनगर. साथ पढऩे वाली छात्राओं को धमकाकर उनके न्यूड वीडियो बनाने वाला शातिर छात्र पुलिस गिरफ्त में है। जिसे प्रकरण दर्ज होने के चार दिन बाद पुलिस ने अस्पताल से गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उसके पास से मोबाइल भी जब्त कर लिया है, इससे अब उसका मोबाइल कई राज उगल सकता है।
ब्लैकमेलिंग मामले में प्रकरण दर्ज हो जाने के बाद 12वी के शातिर छात्र ने जहर खा लिया था। इससे वह इलाज के लिए अस्पताल के आईसीयू वार्ड में था। जहां रविवार को पुलिस टीम डॉक्टरों से उसकी स्थिति की जानकारी लेकर लौट गई थी, लेकिन सोमवार को पुलिस टीम ने अस्पताल पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उसका मोबाइल भी जब्त कर लिया है। पुलिस ने उसके बयान भी लिए और पूछताछ की। कोतवाली प्रभारी के मुताबिक उसने कुछ भी नहीं बताया है और उसे गिरफ्तार कर बाल न्यायालय में पेश कर दिया गया है।
अब मोबाइल उगल सकता है कई राज-
छात्राओं को ब्लैकमेल करने वाले छात्र का मोबाइल कई राज उगल सकता है और इससे ब्लैकमेलिंग की हकीकत सामने आने की संभावना है, साथ ही यह भी पता चल सकता है कि इस तरह से कितनी छात्राओं व लड़कियों को ब्लैकमेल किया गया। पुलिस के मुताबिक जब्त हुए मोबाइल को साइबर सेल भेजा जाएगा, जहां मोबाइल की जांच होगी। यदि जरूरत पड़ी तो जब्त मोबाइल को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भी भेजा जा सकता है।
अज्ञात आरोपी का नहीं सुराग, विवेचना में जुटी पुलिस-
प्रकरण में 12वी के छात्र सहित एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्रकरण दर्ज हुआ था। लेकिन उस अज्ञात व्यक्ति के बारे में अब तक कोई सुराग नहीं लग सका है कि वह ब्लैकमेलिंग में शामिल वह अज्ञात व्यक्ति कौन था। अज्ञात व्यक्ति था भी या फिर फर्जी आइडी से छात्र ने ही वीडियो बनाए थे। इन सवालों के जवाब अभी पुलिस के पास नहीं है। पुलिस का कहना है कि मामले की विवेचना चल रही है और विवेचना के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।
मामले में यह भी खास-
- पुलिस ने प्रकरण दर्ज होने के बाद मोबाइल जब्त करने में चार दिन लगा दिए और गिरफ्तारी के साथ ही मोबाइल जब्त किया गया।
- रविवार को पुलिस टीम ने छात्र के घर पहुंचकर तलाशी ली थी व गैजेट्स की तलाश की थी, वहां क्या मिला पुलिस ने कुछ नहीं बताया।
- पुलिस के मुताबिक छात्र छात्राओं सहित पांच लड़कियों ने ब्लैकमेलिंग की शिकायत की थी, जिनके न्यायालय में बयान करा दिए गए थे।
- छात्राओं की शिकायत पर छात्र व एक अज्ञात आरोपी के खिलाफ ब्लैकमेलिंग, पॉस्को एक्ट व आइटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज है।
- लोगों का सवाल है कि यदि मोबाइल में कुछ डाटा डिलीट कर दिया होगा तो क्या पुलिस उस डाटा को रिकवर कर पाएगी।
वर्जन-
अस्पताल से आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया है, साथ ही उसका मोबाइल भी जब्त कर लिया है। जिसे बाल न्यायालय में पेश किया गया। वहीं मोबाइल की जांच कराई जाएगी। अज्ञात आरोपी की विवेचना चल रही है।
नरेंद्र त्रिपाठी, कोतवाली प्रभारी अशोकनगर

blackmailing scandal
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
