इंस्टाग्राम के माध्यम से छात्रा से ब्लैकमेलिंग, दो बार में लिए 95 हजार, अब फोटो वायरल की देर रहा धमकी
- छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज कियाप्रकरण, तो फरार हुआ आरोपी।
अशोकनगर
Published: May 08, 2022 09:26:39 pm
अशोकनगर. फिर से शहर में 10वी की १४ बर्षीय छात्रा के साथ ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है। आरोपी ने इंस्टाग्राम के माध्यम से छात्रा से दोस्ती की और जन्मदिन की पार्टी में बुलाकर उसके साथ फोटो खींचे। बाद में छात्रा को ब्लैकमेल कर आईफोन खरीदने 80 हजार रुपए लिए। अब आरोपी उस छात्रा को फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा है।
मामला शहर का है। 10वीं की छात्रा से दो बार में 95 हजार रुपए वसूलने के बाद भी आरोपी उसे लगातार ब्लैकमेल कर रहा है। साथ ही स्कूल जाते समय और घर के पास तक उसका पीछा किया और परेशान किया। इससे परेशान होकर छात्रा ने परिजनों को पूरी बात बताई। परिजन उसे महिला थाने लेकर पहुंचे। छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी तनु त्यागी के खिलाफ छेड़छाड़, पॉस्को एक्ट और आईटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है। हालांकि आरोपी अभी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है।
जन्मदिन की पार्टी के लिए भी लिए थे 15 हजार-
पुलिस के मुताबिक छात्रा ने बताया कि आरोपी ने इंस्टाग्राम के माध्यम से उससे दोस्ती की। आरोपी ने अपने जन्मदिन की पार्टी के लिए छात्रा से 15 हजार रुपए लिए, जिसमें छात्रा को भी बुलाया। जहां पर छात्रा के फोटो खींच लिए। बाद में आरोपी ने ब्लैकमेल करना शुरु कर दिया और आईफोन खरीदने के लिए छात्रा से 80 हजार रुपए लिए, जिससे आईफोन भी खरीद लिया। लेकिन अब आरोपी उसे ब्लैकमेल कर धमकी दे रहा है उसके फोटो को एडिट कर वायरल कर देगा।
वर्जन-
१०वीं की छात्रा को ब्लैकमेल करने का मामला आया है। आरोपी ने दो बार में उससे ९५ हजार रुपए भी ले लिए हैं। अभी भी फोटो एडिट कर वायरल करने की धमकी दे रहा है। प्रकरण दर्ज कर लिया है, आरोपी फरार है।
अनीता भिलाला, थाना प्रभारी महिला थाना अशोकनगर

blackmailing student through instagram
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
