scriptपिछले साल की तुलना में सिर्फ 4.55 फीसदी चना की हुई जिले में खरीद | Buy support price | Patrika News
अशोकनगर

पिछले साल की तुलना में सिर्फ 4.55 फीसदी चना की हुई जिले में खरीद

समर्थन मूल्य खरीद, – खरीदी बंद हो जाने के बाद भी भुगतान के लिए चक्कर काट रहे किसान, विभाग ने कहा शासन से नहीं मिली राशि।

अशोकनगरJun 09, 2019 / 03:32 pm

Arvind jain

Impressions purchased from server down

सर्वर डाउन से खरीदी प्रभावित, चना मसूर छोड़कर निराश लौट रहे किसान

अशोकनगर. समर्थन मूल्य पर जिले में इस बार चना, मसूर और सरसों की खरीदी सिर्फ नाम मात्र की ही रही। पिछले साल जहां जिलेभर में 5.88 लाख क्विंटल चना खरीदा गया था, लेकिन इस बार सिर्फ 26 हजार क्विंटल ही चना समर्थन मूल्य पर खरीदा जा सका है। जो पिछले साल की तुलना में मात्र 4.55 फीसदी है। वहीं खरीदी बंद हो जाने के बाद भी किसान भुगतान के लिए चक्कर काट रहे हैं।


नागरिक आपूर्ति निगम के मुताबिक इस बार जिलेभर में समर्थन मूल्य खरीदी केंद्रों पर 26767 क्विंटल चना, 4985 क्विंटल मसूर और 12620 क्विंटल सरसों की खरीदी हुई। जबकि पिछले साल जिले में 5.88 लाख क्विंटल चना, 88 हजार क्विंटल मसूर और 13 हजार क्विंटल सरसों सरकारी खरीदी केद्रों पर खरीदी गई थी। यदि पिछले साल से तुलना करें तो इस बार समर्थन मूल्य पर खरीद नाम मात्र की हुई है। इसका कारण किसानों द्वारा जिले में देरी से खरीद होना बताया जा रहा है तो वहीं कई केंद्रों ने एक भी क्विंटल अनाज नहीं खरीदा और प्रशासन ने उनसे खरीदी न करने का कारण भी नहीं पूछा। नतीजतन किसानों को सस्ते भाव में मंडियों में अपना अनाज बेचना पड़ा।


19.88 करोड़ में से पौने छह करोड़ ही समितियों को दिए-
जिले में इस बार किसानों से 19 करोड़ 88 लाख छह हजार 290 रुपए के चना, मसूर और सरसों की खरीदी की। लेकिन विभाग ने अब तक समितियों को किसानों के भुगतान के लिए सिर्फ पौने छह करोड़ रुपए ही दिए। इससे किसान भुगतान के लिए भटक रहे हैं। विभाग का कहना है कि शासन से राशि आते ही समितियों को दे दी जाएगी।

Home / Ashoknagar / पिछले साल की तुलना में सिर्फ 4.55 फीसदी चना की हुई जिले में खरीद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो