scriptचुनाव में सिंधिया ने 31.28 लाख रुपए किए खर्च, केपी 20.11 लाख रुपए खर्च कर बने सांसद | Campaigning of 13 candidates in Lok Sabha constituency in 85.81 lakhs | Patrika News

चुनाव में सिंधिया ने 31.28 लाख रुपए किए खर्च, केपी 20.11 लाख रुपए खर्च कर बने सांसद

locationअशोकनगरPublished: May 27, 2019 01:06:02 pm

Submitted by:

Arvind jain

लोकसभा क्षेत्र में 85.81 लाख रुपए में हुआ 13 प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार, निर्वाचन आयोग ने व्यय परीक्षण में लगाया खर्च का हिसाब।

news

चुनाव में सिंधिया ने 31.28 लाख रुपए किए खर्च, केपी 20.11 लाख रुपए खर्च कर बने सांसद

अशोकनगर. लोकसभा चुनाव में इस बार कांग्रेस प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 31.28 लाख रुपए खर्च किए, तो भाजपा प्रत्याशी डॉ.केपी यादव प्रचार में 20.11 लाख रुपए खर्च कर सांसद बन गए। डॉ.केपी यादव ने कांग्रेस प्रत्याशी सिंधिया से 11.17 लाख रुपए कम खर्च किए और 1.25 लाख वोटों से जीत दर्ज की। जो खर्च के मामले में तो दूसरे नंबर पर रहे, लेकिन वोट पाने वालों में पहले नंबर पर रहे।


गुना-शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र में इस बार 13 प्रत्याशियों ने चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमाई और कई प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार में पानी की तरह पैसा बहाया। चुनाव आयोग के व्यय प्रेक्षक ने प्रत्याशियों द्वारा खर्च की गई राशि के ब्यौरे का परीक्षण किया। चुनाव में इस बार सभी प्रत्याशियों ने 85 लाख 81 हजार 264 रुपए खर्च किए। जिसमें सबसे ज्यादा 31 लाख 28 हजार 929 रुपए ज्योतिरात्यि सिंधिया ने खर्च किए और 20 लाख 11 हजार 259 रुपए खर्च कर डॉ.केपी यादव खर्च के मामले में दूसरे नंबर पर रहे। वहीं बसपा प्रत्याशी लोकेंद्रसिंह 14 लाख 20 हजार 898 रुपए खर्च कर प्रचार खर्च में तीसरे नंबर पर रहे।


दस प्रत्याशियों ने भाजपा प्रत्याशी से ज्यादा कर दिया खर्च-
खास बात यह है कि भाजपा प्रत्याशी डॉ.केपी यादव भले ही खर्च में दूसरे नंबर पर रहे हों, लेकिन तीन पार्टियों के प्रत्याशियों को छोड़कर शेष दस प्रत्याशियों के खर्च पर नजर डालें तो उन 10 प्रत्याशियों ने केपी यादव से ज्यादा खर्च कर दिया। लोकसभा क्षेत्र के शेष 10 प्रत्याशियों द्वारा चुनाव में खर्च की गई राशि को यदि जोड़ा जाए तो 20 लाख 20 हजार 178 रुपए खर्च हुए हैं, जो भाजपा प्रत्याशी से 8919 रुपए ज्यादा है।

news 7

प्रत्याशियों द्वारा चुनाव में खर्च की गई राशि पर एक नजर-

ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस 3128929
डॉ.केपी यादव भाजपा 2011259
लोकेंद्र राजपूत बसपा 1420898
मनीष श्रीवास्तव एसयूसीआई 68228
रेखाबाई आजाद भारत पार्टी 46400
संतोष यादव पीएसपी 49000
अजय कुशवाह निर्दलीय 25000
चंद्रकुमार श्रीवास्तव निर्दलीय 528900
भानसिंह निर्दलीय 147750
भूपेंद्रसिंह निर्दलीय 562500
ओपी भैया निर्दलीय 526100
हरभजन निर्दलीय 33800
अमित खरे एपीआई 32500

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो