कदवाया मेला: ऊबड़ खाबड़ पड़े रास्तों से गुजरेगें श्रद्धालु, पानी के लिए भी होना पड़ेगा परेशान
चैत्र नवरात्रि पर भरता हैं मेला, हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं माता बिजयासन के दरबार में
अशोकनगर
Published: March 28, 2022 05:02:39 pm
कदवाया. चैत्र नवरात्रि में प्रसिद्ध मंदिर माता बिजयासन के दरबार में मेला लगता है। जहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु मां के दर्शन करने व ज्वारे चढ़ाने के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में चैत्र नवरात्रि के लिए पांच दिन शेष रह गए हैं, लेकिन इस बार प्रशासन द्वारा तैयारियां नही किए जाने से श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। कदवाया पहुंचने वाली सड़कें जर्जर हालत में पड़ी हैं, मंदिर के परिसर के बाहर पेयजल की व्यवस्था भी दुरुस्त नही की गई हैं।
दो अप्रेल से प्रारंभ होने वाले नवरात्रि के अष्टमी व नवमी पर लाखों की संख्या श्रद्धालु ज्वारे लेकर पहुंचेगें। इस बार चार लाख श्रद्धालुओं की पहुंचने की संभावना जताई जा रही है, क्योंकि कोरोना संक्रमण के कारण दो साल से माता विजयासन के दरबार में मेला नही लगा था और ग्रामीणों ने ज्यादा संख्या में ज्वारे भी नही बोए थे। अष्टमी व नवमी को लाखों की संख्या में श्रद्धालु ज्वारे चढ़ाने आते है और भंडारे का आयोजन भी करते हैं।
पहुंच मार्गों की समस्या से जूझेगें श्रद्धालु
चैत्र नवरात्रि के मेले को मात्र छह दिन शेष रहें हैं। ऐसे में किसी प्रकार की तैयारियां भी नही की गई हैं। कस्बे की सड़के खराब पड़ी है, कंकर पत्थर निकल रहे हैं। वायपास मार्ग भी जर्जर हालत में पड़ा हुआ है। जहां से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पेंढ़ भरकर माता के दरबार में पहुंचते हैं, इससे उन्हें चोटिल होने का अंदेशा बना रहेगा। वहीं नलजल योजना के तहत खोदी गई गांव की सड़कें एक साल से खराब पड़ी हैं, ऐसे में पैदल व पेंढ भरने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी होगी। वहीं मंदिर परिसर के बाहर पेयजल टंकी के पास गंदगी फैली हुई है।
पाइप फूटने से मंदिर के रास्ते पर बह रहा है पानी
नल जल योजना की मेन लाइन का पाइप फू टने से माता मंदिर के रास्ते पर पानी बह रहा है, जिससे वहां पर कीचड़ मची रहती है। जो श्रद्धालुओं के लिए परेशानी बनेगी। लोगों ने बताया कि सन 1983 की बनी पुरानी नलजल योजना से 50 घरों में पहुचता है, जबकि पुराने कनेक्शन 300 थे, अब मात्र 50 घरों तक ही पहुंच रहा है। जबकि एक हजार से अधिक घर है। पुरानी नलजल योजना फेल है। इससे श्रद्धालुओं के साथ रहवासियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। ग्रामीणों ने बताया कि नल जल योजना का एक साल से धीमी गति से काम चलने से कार्य पूरा नही हो सका है। नलजल योजना मिशन के तहत ग्रामीणों को घर-घर मे पानी पहुंचना था, लेकिन नवीन नलजल मिशन योजना के तहत निर्माण एजेंसी द्वारा धीमी गति से कार्य किया जा रहा है।
वर्जन
नवरात्रि प्रारम्भ होने से पहले ठेकेदार से सड़कों को दुरुस्त करा दिया जायेगा। जिससे श्रद्धालुओं को निकलने में कोई परेशानी नही आएगी।
केएम गुप्ता, एसडीओ पीएचई अशोकनगर
अभी पाइप लाइन की टेस्टिंग नहीं हुई, दो अप्रेल तक पाइप लाइन की टेस्टिंग नही हो पाएगी, फिर भी सुपरवाइजर से कहकर लाइन को ठीक करवा दिया जाएगा जिससे मेले में निकलने में कोई दिग्गत नही आयेगी।
अंकित अग्रवाल ठेकेदार

ऊबड़ खाबड़ पड़े रास्तों से गुजरेगें श्रद्धालु
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
