अशोकनगर

छात्रवृत्ति के लिए छात्रों को जमा करने होंगे आधार कार्ड व ईमेल आईडी

छात्रवृत्ति में गड़बड़ी रोकने बदलाव,छात्रवृत्ति के लिए छात्रों को जमा करने होंगे आधार कार्ड व ईमेल आईडी

अशोकनगरFeb 03, 2019 / 10:17 am

Arvind jain

scholarship

अशोकनगर. छात्रवृत्ति में होने वाली गड़बड़ी रोकने के लिए शासन ने छात्रों के आधार कार्ड व ईमेल आईडी जमा कराना अनिवार्य कर दिया। इसके लिए कॉलेज में छात्र-छात्राओं की भीड़ बढऩे लगी हैं, लेकिन कॉलेज ने जिन प्रोफेसरों को जमा कराने की जिम्मेदारी दी है वह समय पर कॉलेज नहीं पहुंच रहे। इससे एबीवीपी ने ज्ञापन देकर छात्र-छात्राओं की समस्या बताई है। साथ ही प्रोफेसरों के समय पर कॉलेज आने की मांग की है।

शहर के शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्रवृत्ति के लिए आधार कार्ड और ईमेल आईडी जमा कराने के लिए छात्र-छात्राओं की भीड़ जुटने लगी हैं। लेकिन समय पर प्रोफेसरों के न पहुंचने से छात्र-छात्राओं को यह दस्तावेज जमा कराने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एबीवीपी के रोहित कौशिक ने बताया कि छात्रों को आने वाली समस्याओं को बताते हुए उन्होंने ज्ञापन दिया है और दस्तावेज जमा कराने के लिए समय पर कॉलेज में प्रोफेसरों के आने की मांग की है। ताकि छात्र-छात्राएं समय पर अपने दस्तावेज जमा करा सकें। इसके लिए एबीवीपी ने कॉलेज के प्राचार्य को ज्ञापन दिया है। ज्ञापन के दौरान बड़ी संख्या में संगठन के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
आधार लिंक होने से रुकेगी गड़बड़ी-
देश में कई जगहों पर लोगों द्वारा कई जगहों पर फर्जी तरीके से प्रवेश लेकर छात्रवृत्ति राशि में गड़बडिय़ां की जा रही थीं। कॉलेज के प्रोफेसरों के मुताबिक जब छात्रवृत्ति के लिए आधार कार्ड और ईमेल आईडी लिंक होगी, तो एक छात्र एक ही कॉलेज से छात्रवृत्ति ले सकेगा। हालांकि इस तरह की गड़बडिय़ां अशोकनगर जिले में अब तक सामने नहीं आईं, लेकिन देश में कई जगहों पर छात्रवृत्ति में गड़बडिय़ां आने से शासन ने यह व्यवस्था की है।

Home / Ashoknagar / छात्रवृत्ति के लिए छात्रों को जमा करने होंगे आधार कार्ड व ईमेल आईडी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.