scriptबालदिवस पर बच्चों ने बिखेेरे बालरंग, स्कूलों में लगे चाट पकोड़े के मेले | Children's Day Celebrated | Patrika News

बालदिवस पर बच्चों ने बिखेेरे बालरंग, स्कूलों में लगे चाट पकोड़े के मेले

locationअशोकनगरPublished: Nov 15, 2018 07:55:50 am

Submitted by:

Arvind jain

-बालदिवस पर स्कूलों में हुए कार्यक्रम, समाजसेवी व राजनैतिक संगठनों ने भी मनाया चाचा नेहरु का जन्मदिन

Children's Day Celebrated

बालदिवस पर बच्चों ने बिखेेरे बालरंग, स्कूलों में लगे चाट पकोड़े के मेले


अशोकनगर. पं. जवाहरलाल नेहरु का जन्म दिवस जिलेभर में बाल दिवस के रूप में मनाया गया। जिसमें स्कूलों के बच्चों के साथ समाजसेवी व राजनैतिक संगठनों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए। स्कूलों में चाट पकोड़े के मेले लगाए तथा खेल एवं बाल मनोरंजन के रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किये गए। बच्चों द्वारा लगाए गए मेलों में शिक्षक व पालकों ने चाट पकोड़े का मजा लिया।
वहीं समाजसेवी संगठनों ने भी स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित कर विभिन्न प्रतियोगिता करवाईं और बच्चों को पुरुस्कार दिये गए। कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में छात्राओं द्वारा बाल मेलों में पकवान बनाए। जिनका उद्घाटन प्राचार्य एनके शुक्ला ने फीताकाटकर किया।
मेले में स्टाफ सहित बच्चों के पालकों ने भी बच्चों द्वारा बनाए गए चाट पकोड़े, इटली डोसा, मक्की रोटियां सरसों का साग आदि का आनंद लेकर छात्राओं का उत्साह बढ़ाया। छात्राओं द्वारा दुकानो ंके रूप में अपने २३ स्टाल सजाए गए। स्टालों के नाम भी अलग अलग रखे जिनमें शानदार ग्रुप, पंजाबी ढाबा, इटली सांभर, भेलपुरी चाट भंडार, साक्षी एंड गु्रप, आशा भेलपुरी सहित अन्य नाम शामिल रहे। विद्यालय में बोकेशनल ट्रेड के तहत ब्यूटी वैलनेस के द्वारा मेहंदी डिजाइनिंग शाप लगाई गई। तथा हेल्थ केयर के तहत ब्लड प्रेशर चेक किया। महिलाओं द्वारा स्टालों का निरीक्षण किया गया।
बालरंग कार्यक्रम के तहत प्राचार्य द्वारा प्रथम, द्वित्तीय व तृत्तीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं व उनके ग्रुपो को पुरुस्कृत कर सम्मानित किया गया। मेले की व्यवस्थाओं में मुख्य रूप से पीटीआई प्रहलाद श्रीवास्तव, अवधेश शर्मा का सहयोग रहा।

बच्चों ने दी नाटक की प्रस्तुति रोटरी क्लब ने किया सम्मानित
रोटरी क्लब द्वारा शासकीय स्कूल क्रमांक ०१ में बाल दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष दया सिंह संधू ने संचालन करते हुए बच्चों को बाल दिवस के बारे में बताया। इस दौरानें बच्चों ने कविता पाठ व नाटक की शानदार प्रस्तुति दी।
क्लब द्वारा बच्चों को पेन कापी व बिस्किट वितरण किये। इस दौरान रोटरी क्लब के सुधीर गुप्ता, रोशन कोहली, वीरेंद्र जैन, मनोज अग्रवाल, अजीत जैन, विष्णु अग्रवाल, नरेश जैन, अनूप जैन, विनोद सोनी, मनीष सलूजा, प्रेम मदान व स्कूल की प्राचार्य व स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा।

बु्रश टूथपेस्ट व बिस्किट बांटे
लायनेस क्लब द्वारा शासकीय विद्यालय में बच्चों के बीच बाल दिवस मनाया गया। क्लब की अध्यक्ष मीता साहू ने बच्चों को बाल दिवस के बारे में बताया । बच्चों ने भी अपने संस्मरण सुनाए। कार्यक्रम में क्लब की सदस्याओं द्वारा ब्रश टूथपेस्ट व बिस्किट व अन्य गिफ्ट बांटकर बच्चों को पुरुस्कृत किया। बाल दिवस के आयोजन में अध्यक्ष के साथ उपाध्यक्ष जमुना अग्रवाल, सचिव रितिका अग्रवाल, लवली रघुवंशी, राजकुमारी साहू, रजनी शुक्ला, कविता गुप्ता आदि उपस्थित रहीं।

बालदिवस पर हुई प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता
कदवाया. शासकीय माध्यमिक विद्यालय में बाल दिवस पर बच्चों ने प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पं.जवाहरलाल नेहरु की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर बच्चों ने प्रतियोगिता में बढ़ चढ के भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए अतिथि शिक्षक हेमंत दुबे ने नेहरू जी के जीवन से संबंधित बच्चों से सवाल किए जिनके बच्चों ने सटीक उत्तर दिये।
जबाब देने वाले बच्चों में सबसे ज्यादा उत्तर देने में विजय जाटव को प्रथम पुरस्कार दिया गया। अनीता कुशवाह को द्वित्तीय, करण जाटव को तृत्तीय पुरस्कार दिया गया। इसके बाद बच्चों को मिठाई वितरण की गई। कार्यक्रम में शिक्षक विनोद शर्मा, ब्रजेश यादव, राजेन्द्र लोधी, भृत्य मोतीलाल, गोलिया सहित स्टाफ उपस्थित रहा।

बाल दिवस पर लगाई विज्ञान प्रदर्शनी बच्चों ने बनाए प्रोजेक्ट
शाढ़ौरा. बाल दिवस के अवसर पर स्थानीय द्रौपदी पब्लिक हयरसेकेंडरी स्कूल में बाल मेला का आयोजन किया गया जिसमें विज्ञान प्रदर्शनी के साथ खान पान की स्टाल लगाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य महेंद्र सिंह रघुवंशी अध्यक्षता अनिल बाझल ने की। जैन समाज के अध्यक्ष भरत जैन व भूपेंद्र बुधौलिया विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ इस तरह की गतिविधियों की भी जरूरत है ताकि उनका सर्वांगीण विकास हो सके। उन्होंने ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों के व्यक्तित्व विकास के लिए विद्यालय के सतत प्रयासों की सराहना की।यहां लगाई गई विज्ञान प्रदर्शनी में स्कूल के बच्चों द्वारा अनेक प्रोजेक्ट बना कर प्रदर्शित किए गए।
जिनमें सेटेलाइट से चलने वाली संचार प्रणाली, सीमा पर तैनात जवानों के लिए विंड मिल से पावर सप्लाई, गंदे पानी को फि ल्टर कर कृषि सिंचाई में प्रयोग, ज्वाला मुखी तथा ग्रीन हाउस से उत्पादन आदि अनेक प्रोजेक्ट शामिल रहे। जिन्हें बच्चों द्वारा बड़े अच्छे ढंग से बनाया गया था। इस दौरान यहां पहुंचे तमाम अविभावक व अन्य लोगों को बच्चों द्वारा इन प्रोजेक्ट के बारे में बताया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो