अशोकनगर

टीका लगवाने सतर्कता भूले, छाया कम पड़ी तो धूप में खड़े रहे लोग!

पासपास खड़े रहे लोग, पानी के केंपर पर नहीं थे डिस्पोजल

अशोकनगरMar 04, 2021 / 12:54 am

Bharat pandey

टीका लगवाने सतर्कता भूले, छाया कम पड़ी तो धूप में खड़े रहे लोग!

अशोकनगर। कोरोना से बचाव का टीका लगवाने लोग सतर्कता ही भूल गए। सोशल डिस्टेंसिंग की बात तो दूर, लोग एक-दूसरे से चिपककर खड़े रहे। छाया के लिए लगाया 15 वर्गफुट का टेंट कम पड़ा तो लोग टीका लगवाने धूप में ही खड़े रहे। इसके अलावा पेयजल के लिए एक केंपर रखा, लेकिन डिस्पोजल न होने से प्यास बुझाने परेशान होते रहे। शासन भले ही सतर्कता का पालन कराने व सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दे रहा हो, लेकिन यह हकीकत है जिला अस्पताल के टीकाकरण केंद्र की। जहां पर बड़ी संख्या में बुजुर्ग टीकाकरण कराने पहुंचे।

घंटों परेशान होने के बाद भी जब पंजीयन नहीं हो सका तो बुजुर्गों ने टीकाकरण अधिकारी को घेर लिया और नाराजगी जताई। तो वहीं एक व्यक्ति ने तो परेशान होकर सीएम हेल्पलाइन पर अव्यवस्थाओं की शिकायत कर दी और कहा कि कोई भी यह बताने वाला नहीं है कि पंजीयन कहां होना है। बुधवार को पूर्व विधायक नीलम सिंह यादव, 83 वर्षीय वॉलीबॉल खिलाड़ी नेमीचंद जैन द्वारा भी टीका लगवाया गया। इस दौरान सीएमएचओ डॉ.हिमांशु शर्मा ने टीकाकरण केन्द्र पर पर्याप्त व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए।

टीका लगवाने सतर्कता भूले, छाया कम पड़ी तो धूप में खड़े रहे लोग!

टीका के बाद किसी का भी ऑब्जर्वेशन नहीं
भीड़ देखकर टीकाकरण केंद्र पर कर्मचारियों की संख्या बढ़ाकर फिर से पांच कर दी गई है और महिलाओं के पंजीयन के लिए ऑब्जर्वेशन कक्ष में भी कंप्यूटर रखकर पंजीयन शुरु करा दिया गया। इससे ऑब्जर्वेशन कक्ष में महिलाओं के पंजीयन किए गए और टीका लगने के बाद लोगों को ऑब्जर्वेशन में रखने की बजाय आधा घंटे बाहर रुकने की बात कहकर बाहर निकाल दिया। इससे कई लोग तो टीका लगवाने के बाद सीधे ही घर चले गए।

टीका लगवाने सतर्कता भूले, छाया कम पड़ी तो धूप में खड़े रहे लोग!

टीकाकरण: 1620 का लक्ष्य, सिर्फ 836 को लगे टीका
बुधवार को सात केंद्रों पर टीकाकरण किया गया, जिनमें 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के टीकाकरण के लिए पांच केंद्र बनाए गए थे। 1620 के टीकाकरण का लक्ष्य था, लेकिन 836 को ही टीका लग सके। इनमें जिला अस्पताल में 349, मुंगावली में 148 , ईसागढ़ में 150, चंदेरी में 109, शाढ़ौरा में 56 , बहादुरपुर में 11 और नईसराय में 13 को टीका लगा।

Home / Ashoknagar / टीका लगवाने सतर्कता भूले, छाया कम पड़ी तो धूप में खड़े रहे लोग!

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.