scriptकोरोना को हराने आज से लगेंगे टीके, सुबह 9 बजे से होगा टीकाकरण का शुभारंभ | Corona vaccine: 1724 health workers to be vaccinated in first phase | Patrika News

कोरोना को हराने आज से लगेंगे टीके, सुबह 9 बजे से होगा टीकाकरण का शुभारंभ

locationअशोकनगरPublished: Jan 16, 2021 12:54:00 am

Submitted by:

Bharat pandey

कोरोना वैक्सीन: पहले चरण में 1724 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को लगेगी वैक्सीन

कोरोना को हराने आज से लगेंगे टीके, सुबह 9 बजे से होगा टीकाकरण का शुभारंभ

कोरोना को हराने आज से लगेंगे टीके, सुबह 9 बजे से होगा टीकाकरण का शुभारंभ

अशोकनगर। लगातार नौ माह से कोरोना मरीजों के सीधे संपर्क में आ रहे स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को शनिवार से कोरोना वैक्सीन लगना शुरू हो जाएगा। पहले चरण में तीन जगहों के 1724 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को वैक्सीन लगेगा। हालांकि गर्भवती महिलाओं व बच्चों को स्तनपान करा रहीं महिलाओं और एलर्जी से पीडि़त लोगों को यह वैक्सीन नहीं लगेगा।

कोरोना को हराने आज से लगेंगे टीके, सुबह 9 बजे से होगा टीकाकरण का शुभारंभ

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.एलडीएस फूंकवाल के मुताबिक 14 केंद्रों में से प्रथम चरण में आज से तीन केंद्रों पर टीकाकरण सुबह 9 बजे से शुरु हो जाएगा। प्रथम चरण में जिला अस्पताल अशोकनगर में 472, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाढ़ौरा में 6 25 और चंदेरी में 6 27 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को यह टीका लगाया जाएगा। हालांकि प्रत्येक दिन तीनों जगहों पर 100-100 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को यह टीका लगाया जाएगा। टीकाकरण केंद्र पर स्वास्थ्य कार्यकर्ता का पहले मैसेज देखा जाएगा, फिर कोविन ऐप की सूची में नाम देखा जाएगा। इसके बाद टीका लगाया जाएगा।

कोरोना को हराने आज से लगेंगे टीके, सुबह 9 बजे से होगा टीकाकरण का शुभारंभ

कलेक्टर और सीएमएचओ ने कहा- पूर्ण सुरक्षित है कोरोना वैक्सीन
कलेक्टर अभय वर्मा ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ कोरोना वैक्सीन के संबंध में पत्रकार वार्ता की और तैयारियों के बारे में बताया। साथ ही कहा कि लोग जागरुक हों और किसी भी अफवाहों पर ध्यान न दें, न हीं किसी प्रकार के भ्रम में रहें। जहां सीएमएचओ डॉ.हिमांशु शर्मा ने कहा कि कोविशील्ड का वैक्सीन पूर्ण सुरक्षित है और टीकाकरण के लिए दलों का गठन कर समुचित प्रशिक्षण दिया गया है। डब्लूएचओ से आए डॉक्टर शेखावत भी उपस्थित रहे, उन्होंने वैक्सीन के बारे में बताया।

पहला टीका किसे लगेगा, इस पर नहीं निर्णय
जिले में पहला टीका किसे लगाया जाएगा, इस पर अब तक निर्णय नहीं हो सका है। हालांकि जिला टीकाकरण अधिकारी का कहना है कि यदि शासन से निर्देश नहीं मिलते हैं तो कोविन ऐप की सूची में पहले नंबर पर नाम दर्ज होने से सीएमएचओ डॉ.हिमांशु शर्मा को पहला टीका लगाया जाएगा। हालांकि वह सीएमएचओ से बात करके निर्णय लेंगे कि वह टीका लगवाना चाहते हैं या नहीं।

प्रेसवार्ता में बताया- इन्हें नहीं लगेगा टीका
– 18 साल से कम उम्र के बच्चे, गर्भवती महिला व बच्चों को स्तनपान करा रही महिलाओं को कोरोना वैक्सीन नहीं लगाया जाएगा।
– कोरोना पॉजिटिवों को वैक्सीन नहीं लगेगा, स्वस्थ होने के 14 दिन बाद ही उन्हें कोरोना का वैक्सीन लगाया जा सकेगा।
– अचानक बीमार हो चुके ऐसे स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को भी टीका नहीं लगेगा जो वर्तमान में अस्पताल में भर्ती हैं।
– जिन्हें पहले से डायबिटीज, हाइपरटेंशन, केंसर व किडनी समस्या है और हाल में अस्पताल में भर्ती हैं उन्हें टीका नहीं लगेगा।
– टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि यदि किसी व्यक्ति को एलर्जी है तो उसे भी कोरोना का टीका अभी नहीं लगाया जाएगा।
– 24 घंटे एंबुलेंस उपलब्ध रहेगी, वैक्सीन किसी दूसरे को नही दी जाएगी।
– एक वार्ड को एएफआई घोषित किया गया है जिसमें वैक्सीन लगने के बाद मरीज को आधा घंटे रखा जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो