साइबर ठगी: क्रेडिट कार्ड चालू करने के बहाने ली प्रधान आरक्षक से जानकारी, 1.20 लाख रु.गायब
खाकी से भी नहीं साइबर ठगों को डर,
अशोकनगर
Published: February 17, 2022 09:43:39 pm
अशोकनगर. साइबर ठगों में अब खाकी वर्दी का भी खौफ नहीं रहा। इस बार ठगों ने प्रधान आरक्षक को ठगी का शिकार बनाया। नया क्रेडिट कार्ड चालू करने के बहाने ठगों ने फोन करके प्रधान आरक्षक से कार्ड की जानकारी ली व ओटीपी पूछा, साथ ही खाते से 1.20 लाख रुपए गायब कर दिए। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
मामला ईसागढ़ पुलिस थाने का है। जहां पदस्थ एचसीएम मकबूल अली पुत्र आशिक अली को एसबीआई से क्रेडिट कार्ड बनकर आया था। दो फरवरी को मकबूल अली के मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति को फोन आया और एसबीआई क्रेडिट कार्ड को चालू कराने के लिए कहा, इसके लिए अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर पूरी जानकारी व ओटीपी लिया। इसके बाद उनके खाते से एक लाख 20 हजार 190 रुपए गायब हो गए। इसकी शिकायत प्रधान आरक्षक ने एसपी से की। मामले में एसपी के निर्देश पर ईसागढ़ पुलिस थाने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
मोबाइल कोलकाता का और हाउसिंग डॉट कॉम में गया पैसा-
मकबूल अली की शिकायत पर एसपी रघुवंशसिंह भदौरिया ने साइबर सेल को कार्रवाई के निर्देश दिए, तो पता चला कि मकबूल अली के खाते से गायब राशि हाउसिंग डॉट कॉम में आईसीआईसीआई बैंक में जिस खाते में पहुंची, वह खाता शिवपुरी के किशनपाल लोधी के नाम पर है। वहीं इस खाते में दर्ज मोबाइल नंबर राजेश कुशवाह पुत्र तहरसिंह कुशवाह दतिया के नाम पर दर्ज है। इसके अलावा जिस मोबाइल नंबर से फोन आया था वह कृष्णा गुरुम भवानीपुर मुखर्जी रोड कोलकाता के नाम पर दर्ज है। अब पुलिस इस मामले में जांच में जुट गई है।
वर्जन-
जिसके साथ धोखाधड़ी हुई वह ईसागढ़ पुलिस थाने में प्रधान आरक्षक है, मामले की जांच की जा रही है। लोग अपने क्रेडिट कार्ड, एटीएम कार्ड, ओटीपी या बैंक संबंधी जानकारी पर फोन पर किसी को भी न दें।
रघुवंशसिंह भदौरिया, एसपी अशोकनगर

साइबर ठगी
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
