Dam Construction: 19.82 करोड़ से बनेगा नाहरगढ़ बांध,पांच गांवों की 750 हेक्टेयर जमीन होगी सिंचित
जिले में नया बांध बनाने की सभी तैयारियां पूर्ण, टेंडर प्रक्रिया होते ही शुरु होगा निर्माण।
अशोकनगर
Published: May 01, 2022 08:45:03 pm
अशोकनगर. जिले के नाहरगढ़ में 19.82 करोड़ रुपए लागत से बांध का निर्माण बनाया जाना है, इस बांध से जहां पांच गांवों की 750 हेक्टेयर जमीन सिंचित होगी तो वहीं दो अन्य गांवों को भी लिफ्ट के माध्यम से पानी मिलेगा। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरु हो गई है और टेंडर होते ही निर्माण शुरु जाएगा।
मुंगावली ब्लॉक के नाहरगढ़ गांव में यह बांध बनाया जा रहा है। जलसंसाधन विभाग के मुताबिक 6 करोड़ 82 लाख 78 हजार रुपए की लागत से बांध बनेगा और 13 करोड़ रुपए की राशि से भू-अर्जन हो रहा है। बांध के डूब क्षेत्र के वन विभाग की 85 हेक्टेयर भूमि आने से राजस्व विभाग ने वन विभाग को फुलैदी व नानौन गांव में 85 हेक्टेयर जमीन उपलब्ध करा दी है। यह बांध 500 मीटर क्षेत्र में बनेगा और इसकी ऊंचाई 18.5 मीटर होगी। निर्माण शुरु कराने के लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही है।
कमांड क्षेत्र में पांच गांव, दो को लिफ्ट से मिलेगा पानी-
जलसंसाधन विभाग के मुताबिक इस बांध से नहर के माध्यम से 750 हेक्टेयर जमीन की सिंचाई होगी, जिसके कमांड एरिया में मथाना, पुरा, अमोदा, रुसल्ली व पिपरोदा गांव शामिल है। साथ ही ढ़ोंडिया व बेगमपुर गांव को बांध से लिफ्ट के माध्यम से पानी मिलेगा। इससे इस बांध के बनने से जहां सात गांवों की जमीनों की सिंचाई होगी, तो वहीं आसपास के गांवों में भी भू-जलस्तर बढ़ जाएगा।
पहला टेंडर निरस्त, तो दोबारा शुरु हुई टेंडर की प्रक्रिया-
नाहरगढ़ में बांध बनवाने की क्षेत्रवासियों द्वारा करीब 30 साल से मांग की जा रही है, हालांकि स्वीकृति व पूरी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद लोगों में इस बांध के निर्माण की खुशी दिख रही है। जल संसाधन विभाग के मुताबिक मार्च में निर्माण का टेंडर लगाया था, लेकिन सिंगल टेंडर आया तो टेंडर निरस्त हो गया। इससे अब दोबारा से टेंडर प्रक्रिया की जा रही है।
वर्जन-
नाहरगढ़ बांध निर्माण के लिए पूरी प्रक्रिया हो चुकी है, सिर्फ टेंडर होना शेष है। मार्च में टेंडर प्रक्रिया की तो सिंगल टेंडर आया था जो निरस्त हो गया। बांध निर्माण के लिए दोबारा से टेंडर प्रक्रिया की जा रही है। टेंडर होने के बाद कार्य शुरु हो जाएगा।
अशोककुमार, कार्यपालन यंत्री जलसंसाधन विभाग अशोकनगर
वर्ष 2020 के उपचुनाव में मुख्यमंत्री ने नाहरगढ़ बांध की घोषणा की थी। इसके डूब क्षेत्र में वन भूमि आ रही थी तो वन विभाग को बदले में अन्य जगह जमीन दी गई। इस बांध से सिंचाई क्षमता बढ़ेगी और क्षेत्र के भू-जलस्तर में भी सुधार आएगा। जल्दी बांध निर्माण शुरु होगा।
बृजेंद्रसिंह यादव, पीएचई राज्यमंत्री

Dam Construction
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
