यहां
जीजा ने साले की पत्नी से की छेड़छाड़, तो साले ने लगा ली फांसी
अशोकनगर. ससुराल पहुंचकर जीजा ने अपने ही साले की पत्नी से छेड़छाड़ की, यह देखकर साले की जीजा से लड़ाई हुई और बाद में साले ने खुद को फांसी लगा ली। हालांकि परिजनों ने देख लिया और तुरंत ही उसे फंदे से उतारा, इससे जान बच गई। बाद में महिला ने पहुंचकर थाने में शिकायत दर्ज कराई।
मामला चंदेरी थाना क्षेत्र का है। जहां ससुराल में जीजा ने अपने साले की पत्नी को अकेला पाकर उसके साथ छेड़छाड़ की, तभी वहां पहुंच गया और पत्नी के साथ छेड़छाड़ की घटना को देखकर जीजा से उसका विवाद हुआ और मारपीट भी हुई। बाद में छेड़छाड़ की घटना से दुखी होकर साले ने गांव के पास तलैया में खुद को फांसी लगा ली। गनीमत रही कि परिजनों ने देख लिया और तुरंत फंदे से उतार लिया, इससे उसकी जान बच गई। पीडि़ता ने जीजा के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत की है।
सास बोली दामाद ने दो दिन पहले बेटियों से की थी मारपीट-
आरोपी की सास का कहना है कि दो दिन पहले नाती की शादी थी, जहां पर दामाद ने उसकी दोनों बेटियों की मारपीट की थी और अब घर पर आकर बहू से छेड़छाड़ व मारपीट की। इससे उसके बेटे ने खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया।