समिति प्रबंधक का अनोखा अंदाज, बाइक पर ही चिपका दी सूचना, ताकि किसान समय पर जमा करें ऋण
ऋण वसूली के लिए समिति प्रबंधक का अनोखा अंदाज क्षेत्र में चर्चा में है।
अशोकनगर
Published: March 26, 2022 09:59:13 pm
अशोकनगर. ऋण वसूली के लिए समिति प्रबंधक का अनोखा अंदाज क्षेत्र में चर्चा में है। समिति प्रबंधक ने ऋण वसूली की सूचना अपनी बाइक पर ही चस्पा कर ली है और उसी से वह ऋण वसूल करने के लिए गांव में जाते हैं, ताकि किसानों को अंतिम तारीख की जानकारी मिल सके और समय पर ऋण जमा कर सकें।
मामला मुंगावली क्षेत्र का है। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मुंगावली ने सभी समिति प्रबंधकों को सहकारी संस्था के माध्यम से दिए गए ऋण वसूली की जिम्मेदारी सौंपी है। इसके लिए सेवा सहकारी संस्था नरखेड़ा के समिति प्रबंधक मलखानसिंह दांगी ने यह अनोखा तरीका अपनाया है। इसके लिए उन्होंने बाइक पर ही सूचना चिपका ली है, जिस पर लिखा है कि प्रिय किसान भाईयों आपके द्वारा लिए गए ऋण की अदायगी की अंतिम तारीख 28 मार्च है, इसलिए समय पर ऋण जमा कर ब्याज राशि में मिलने वाली सहायता का लाभ लें। इसी बाइक को लेकर वह गांव-गांव ऋण वसूली करने के लिए पहुंच रहे हैं। किसान भी जानकारी मिलने पर गांव में ही उन्हें ऋण जमा करा रहे हैं।
हर किसान को समझाने की समस्या देख बनाई तरकीब-
समिति प्रबंधक मलखानसिंह दांगी का कहना है कि ऋण वसूली के लिए वह बाइक से गांव-गांव जाते हैं और प्रत्येक किसान को अंतिम तारीख व अंतिम तारीख तक अदायगी से मिलने वाले लाभ की जानकारी देना संभव नहीं है। इस समस्या को देख उन्होंने बाइक पर ही सूचना चिपका ली, जिसे देखकर किसानों को जानकारी मिल जाती है और जो तुरंत जमा करना चाहते हैं वह तुरंत ही जमा कर देते हैं, जिनके पास व्यवस्था नहीं, वह बाद में जमा कराने की बात कह देते हैं। इसी बाइक को लेकर वह गांव-गांव ऋण वसूली करने के लिए पहुंच रहे हैं। किसान भी जानकारी मिलने पर गांव में ही उन्हें ऋण जमा करा रहे हैं।

बाइक पर ही चिपका दी सूचना
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
