प्रभारी मंत्री की नाराजगी: मंत्री ने कहा झूठ बोले तो निलंबित कराऊंगा और एफआईआर करा दूंगा
समीक्षा बैठक में भड़के प्रभारी मंत्री,अधिकारियों से बोले बेबकूफ मत समझना।
अशोकनगर
Published: February 26, 2022 09:57:53 pm
अशोकनगर. अधिकारियों ने गलत जानकारी दी तो प्रभारी मंत्री भड़क गए और अधिकारियों से बोले कि शालीनता से बात करता हूं बेबकूफ मत समझना। सहकारिता अधिकारी सेल्समेनों को मिलने वाली राशि की सही जानकारी नहीं दे सके तो उन्हें अपने मोबाइल में सेल्समेनों द्वारा दिए गए धरने की फोटो दिखा और कहा कि यदि झूठ बोले तो निलंबित कराऊंगा व एफआईआर करा दूंगा।
मामला कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक का है। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्नसिंह तोमर बैठक कर विभागों की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान राशन दुकान सेल्समेनों द्वारा पैसे न मिलने से दिए गए धरने का मुद्दा उठा, इस पर प्रभारी मंत्री ने पूछा कि सेल्समेनों को कितना पैसा दिया जाता है। खाद्य अधिकारी बोले कि मानदेय नहीं, सेल्समेनों को कमीशन मिलता है। वहीं सहाकारिता के सहायक उपायुक्त रवि द्विवेदी ने कहा कि पूरा पैसा दे दिया। इस पर प्रभारी मंत्री ने सहायक उपायुक्त का पास बुलाया और मोबाइल में सेल्समेनों के धरने का फोटो दिखाया, व कहा कि यदि सभी को पैसा मिल गया है तो एक-एक सेल्समेन से पूछूंगा। यदि झूठी जानकारी दी तो तुम्हें निलंबित कराऊंगा।
पीडब्ल्यूडी: समय पर कार्य न करने वालों पर करें कार्रवाई-
पीडब्ल्यूडी के निर्माण कार्यों की समीक्षा कर प्रभारी मंत्री ने कार्यपालन यंत्री दिलीप बिगोनिया से पूछा कि निर्माण कार्यों का टेंडर कब हुआ और उनकी समयसीमा क्या थी। इसलिए समय पर काम कराएं और यदि समय पर कार्य नहीं हुआ तो निर्माण एजेंसियों पर कार्रवाई करें। साथ ही अगली बार जिले में आगमन पर सभी निर्माण कार्यों का खुद निरीक्षण करने जाने की बात कही।
फोन न उठाने पर राज्यमंत्री ने बिजली एसई को लगाई फटकार-
राज्यमंत्री बृजेंद्रसिंह यादव ने ऊर्जा मंत्री से कहा कि बिजली कंपनी द्वारा बकाया के नाम पर ग्रामीण क्षेत्र की बिजली बंद की जा रही है और इस समय किसानों के पास पैसा नहीं है, इसलिए बिजली काटकर उन्हें परेशान न किया जाए। साथ ही ऊर्जा मंत्री से कहा कि मार्च माह में यदि किसानों से वसूली की जाए तो 100 में से 90 किसान बिल जमा कर देंगे, क्योंकि उस समय उनके पास फसलें आने लगती है। साथ ही राज्यमंत्री ने बिजली कंपनी के एई आरके सक्सेना को फोन अटैंड न करने पर फटकार लगाई और कहा कि तुम्हें फोन उठाने में भी दिक्कत होती है।
यह भी खास-
- राज्यमंत्री ने बिजली एसई को फटकारा तो ऊर्जा मंत्री ने भी एसई को घूरकर देखा, इससे एसई ने कहा सॉरी अब गलती नहीं होगी, ऊर्जा मंत्री बोले गलती अब न हो।
- प्रभारी मंत्री ने कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति राशन पर्ची से वंचित न रहे, ग्रामीण क्षेत्र में जिपं व शहरी में नगरपालिका इसके लिए जिम्मेदार हैं, यदि पात्र छूटे तो कार्रवाई होगी।
- महिला एवं बाल विकास से कुपोषण की स्थिति पूछी तो उन्होंने जानकारी दी, प्रभारी मंत्री ने पूछा कि एनआरसी में कितने कुपोषित भर्ती है, सभी को भर्ती कराएं।
- प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि शालीनता से बात कर रहा हूं और मेरी बैठकों में पूरी जानकारी के साथ उपस्थित हों, अधूरी व गलत जानकारी देने का प्रयास न करें।

प्रभारी मंत्री की नाराजगी: मंत्री ने कहा झूठ बोले तो निलंबित कराऊंगा और एफआईआर करा दूंगा
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
