अशोकनगरPublished: Mar 14, 2023 01:29:02 pm
deepak deewan
कई घंटों तक गिनते रहे श्रद्धा का दान: रंगपंचमी मेले के दौरान मां जानकी मंदिर की दानपेटियों में आई राशि की प्रशासन ने कराई गिनती
अशोकनगर/मुंगावली. करीला मेले में हर बार की तरह इस बार भी लाखों लोग आए। तीन दिन के इस मेले में केवल रंगपंचमी के दिन ही 20 लाख लोगों के आने की बात कही जा रही है। मेले के अंतिम दिन करीला में दानराशि की गिनती हुई। पेटियों में से रुपए निकालकर गिनती करने के काम में कई घंटे लगे। हाल ये हुआ कि रुपए गिनते गिनते लोग थक गए।