अशोकनगर

जहां पानी भरने पर हुआ था विवाद, वहां नपा सीसीटीवी से रखेगी नजर

पेयजल समस्या से जूझ रही कॉलोनियों में पहुंचे सीएमओ, पेयजल उपलब्ध कराने शुरू कराए लाइन डालने के काम।

अशोकनगरFeb 27, 2019 / 04:20 pm

Arvind jain

जहां पानी भरने पर हुआ था विवाद, वहां नपा सीसीटीवी से रखेगी नजर

अशोकनगर. जहां कुछ दिन पहले पानी भरने के विवाद में कई लोगों में मारपीट हो गई थी और बार-बार पेयजल लाइन काटने के मामले भी सामने आ रहे थे। इससे अब नपा उस जगह पर सीसीटीवी कैमरे से पेयजल पर नजर रखेगी और देखेगी कि पानी को लेकर विवाद की स्थिति तो नहीं बन रही है। साथ ही पाइप लाइन पर भी नजर रखी जाएगी, ताकि कोई उसे फिर से न काट सके।
सीएमओ शमशाद पठान शहर की वार्ड क्रमांक सात की शंकर कॉलोनी पहुंचे। जहां पर कुछ दिन पहले पानी भरने को लेकर जमकर मारपीट हुई थी। इससे सीएमओ ने अब एक ही जगह भीड़ एकत्रित होने से रोकने के लिए दोनों गलियों में पाइप लाइन डलवाकर गलियों में टोटिंयां गलवाने की बात कही है। साथ ही पाइप लाइन डालने का काम भी शुरू करा दिया है। दोनों गलियों में दो जगहों पर टोंटियां लगाई जाएंगी, ताकि हर परिवार को पानी मिल सके। साथ ही सीएमओ ने बताया कि यहां पर सीसीटीवी कैमरा भी लगवाया जा रहा है, जिससे नपा पेयजल सप्लाई के समय नजर रखेगी।

त्रिलोकपुरी कॉलोनी में दिए जा रहे कनेक्शन-
वहीं त्रिलोकपुरी कॉलोनी के रहवासी दो बार पेयजल समस्या का विरोध जता चुके हैं और उन्होंने पानी खरीदकर पीने की समस्या बताई थी। सीएमओ ने बताया कि कॉलोनी में तीन ट्यूबवेल हैं। इससे अब एक ट्यूबवेल से लाइन डालकर लोगों को 120 कनेक्शन दिए जा रहे हें, ताकि उन्हें घरों पर ही पानी मिल सके। वहीं दूसरे ट्यूबवेल से गली तक लाइन पहुंचाकर टोंटियां लगवाई जाएंगी और तीसरे ट्यूबवेल पर भी पानी भरवाने की व्यवस्था कराई जाएगी।

Home / Ashoknagar / जहां पानी भरने पर हुआ था विवाद, वहां नपा सीसीटीवी से रखेगी नजर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.