अशोकनगर

शाम को जिलेभर में हल्की बारिश, कई जगह ओले भी गिरे

सुबह तेज हवा से धूलभरी आंधी,- बादलों की गडग़ड़ाहट के साथ करीब 15 मिनिट तक जारी रही हल्की बारिश, उमस बनी समस्या।

अशोकनगरMay 14, 2019 / 02:09 pm

Arvind jain

शाम को जिलेभर में हल्की बारिश, कई जगह ओले भी गिरे

अशोकनगर. कुछ दिन पहले तेज धूप से भट्टी की तरह तप रहे जिले में मौसम के बदलाव के साथ ही जहां तीन दिन से सुबह के समय तेज हवा के साथ धूलभरी आंधी चल रही थी, तो वहीं शाम के समय जिले में करीब 15 मिनिट तक हल्की बारिश हुई। साथ ही जिले में कई जगहों पर ओले गिरने की भी सूचना है, हालांकि ओलों का साइज कम होने से किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ।


सोमवार को सुबह के समय जिले में करीब 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चली, इससे धूलभरी आंधी परेशानी बनती नजर आई। दोपहर के समय आसमान में अचानक घने बादल छा गए और जिले में कई जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हुई तो वहीं शाम को करीब सवा सात बजे से 15 मिनिट तक क्षेत्र में हल्की बारिश हुई और इसके बाद रात सवा आठ बजे तक हल्की बंूदाबांदी जारी रही।

बारिश के दौरान तो गर्म हवाओं से थोड़ी राहत मिली, लेकिन बाद में उमस से लोग परेशान होते नजर आए। वहीं जिले में कई जगहों पर आधे मिनिट तक छोटे आकार के ओले भी गिरे। सोमवार को अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री रहा।


बारिश से खरीदी केंद्रों पर परेशान किसान-
खरीदी केंद्रों पर अपना गेहूं बेचने के लिए पहुंचे किसान दोपहर के समय बंूदाबांदी को देखकर परेशान होते नजर आए। अपने गेहूं को भीगने से बचाने के लिए किसानों को बाजार से तिरपालें खरीदकर गेहूं को ढंकना पड़ा तो वहीं खरीदी केंद्रों पर करीब 1.20 लाख क्विंटल गेहूं खुले में पड़ा है, इससे शाम को खरीदी केंद्र संचालक गेहूं को ढंकते नजर आए।


राजस्थान में हवा के च्रकवात को बताया कारण-
मौसम विशेषज्ञों द्वारा अचानक मौसम बदलने का कारण पश्चिमी राजस्थान में हवा के चक्रवात को बताया जा रहा है। इसी की वजह से दिन में तेज हवा और आसमान में बादल छाए हुए हैं।

Home / Ashoknagar / शाम को जिलेभर में हल्की बारिश, कई जगह ओले भी गिरे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.