पंचायत व नगरीय चुनाव: चौथे दिन जिपं में पांच, जनपद में 25 व सरपंच पद पर 171 नामांकन
जाति प्रमाण पत्र को 7 दिन में 518 आवेदन, डेढ़ लाख खर्च कर सकेंगे पार्षद प्रत्याशी
अशोकनगर
Published: June 02, 2022 09:35:07 pm
अशोकनगर. पंचायत व नगरीय निकाय चुनाव एक साथ होने से जिला चुनावी रंग में रंगने लगा है। साथ ही पंचायत चुनाव के नामांकन जमा करने के लिए भी दावेदारों की भीड़ बढऩे लगी है। आरक्षित सीटों पर चुनाव लडऩे पिछले सात दिन में 518 लोगों ने जाति प्रमाण पत्र बनवाने आवेदन किया है और अब तक करीब 100 जाति प्रमाण जारी हो चुके हैं। साथ ही बिजली नोड्यूज के लिए भी लोगों की भीड़ बढ़ गई है।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन जिला पंचायत सदस्य पद पर पांच लोगों ने नामांकन जमा किए। पूर्व जिपं अध्यक्ष की बहन अंशु रघुवंशी ने भी अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर जिपं सदस्य पद के लिए नामांकन जमा किया। वहीं गुरुवार को 25 अभ्यर्थियों ने जनपद पंचायत सदस्य पद पर नामांकन जमा किया है। इसके अलावा सरपंच पदों पर 171 अभ्यर्थियों ने और पंच पद पर 43 अभ्यर्थियों ने नामांकन जमा किया। 6 जून को दोपहर 3 बजे तक नामांकन जमा होना है, इससे अब शेष चार दिन नामांकन जमा करने अभ्यर्थियों की भीड़ बढ़ेगी। खास बात यह है कि ज्यादातर लोग तो सिर्फ यह देखने के लिए पहुंच रहे हैं, उनके क्षेत्र से कौन-कौन नामांकन भरने की तैयारी में है।
शहर से हटाए नेताओं व योजना के 60 से अधिक पोस्टर-
नगरीय क्षेत्र में चुनाव की आचार संहिता लगते ही संपत्ति विरुपण की कार्रवाई शुरु हो गई। नपा की टीम ने शहर में लगे नेताओं व सरकारी योजनाओं के करीब 60 से अधिक बैनर-पोस्टर हटाए। साथ ही सरकारी कार्यालयों से भी बैनर-पोस्टर हटाए गए और प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के फोटो लगे पोस्टर भी हटाए। लेकिन कलेक्ट्रेट में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के फोटो वाला वैक्सीन व पल्सपोलियों के बैनर लगे रहे, साथ ही जनप्रतिनिधियों के नाम लिखी शिलापट्टिकाओं को भी नहीं ढंका गया।
नगरीय निकाय: 75 हजार से डेढ़ लाख तक ही कर सकेंगे खर्च-
राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकाय चुनाव में पार्षद पद प्रत्याशियों की चुनाव खर्च की अधिकतम सीमा निर्धारित कर दी है। जनसंख्या के आधार पर खर्च राशि तय की गई है। नगरपालिका अशोकनगर में पार्षद पद के प्रत्याशी चुनाव में अधिकतम डेढ़ लाख रुपए तक खर्च कर सकेंगे। नगरपालिका चंदेरी में अधिकतम एक लाख रुपए तक खर्च सीमा निर्धारित है। वहीं नगर परिषद मुंगावली, ईसागए़, शाढ़ौरा व पिपरई में पार्षद पद के प्रत्याशी अधिकतम 75 हजार रुपए चुनाव में खर्च कर सकेंगे। खास बात यह है कि इस खर्च का रोजाना का हिसाब आयोग से निर्धारित रजिस्टर में दर्ज करना होगा।
यह भी खास-
- 26 मई से अब तक जिले में जाति प्रमाण पत्र के लिए 518 आवेदन जमा हो चुके हैं, जिनमें 297 ओबीसी व 221 एससी-एसटी के हैं, अब तक 100 जाति प्रमाण पत्र बने।
- इससे पहले शुरु हुई त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की नामांकन प्रक्रिया के समय भी सैंकड़ों की संख्या में दावेदार अपने जाति प्रमाण पत्र बनवा चुके है, संख्या और बढ़ सकती है।
- कलेक्टर ने निर्देश दिए कि राजस्व व पुलिस अधिकारी संयुक्त रूप से भ्रमण करें। एसपी ने निर्देश दिए कि असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर बाउंडओवर की कार्रवाई करें।
- कलेक्टर ने निर्देश दिए कि बारिश के मौसम को देखते हुए मतदान केंद्रो ंकी व्यवस्थाओं का भौतिक सत्यापन करें, साथ ही मतदान दलों को पहुंचने रूट चार्ज बनाया जाएं।

Election
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
