चुनाव बहिष्कार: गली में भरा रहता है गंदा पानी, तो रहवासियों ने कर दी मतदान बहिष्कार की घोषणा
आसपास के मोहल्लों की सड़कें ऊंची होने से गली में गंदे पानी का भराव, तो लोग नाराज।
अशोकनगर
Published: June 18, 2022 09:42:48 pm
अशोकनगर. आसपास के मोहल्लों की सड़कें ऊंची होने से गली में पानी भरा रहता है और कीचड़ की स्थिति बनी रहती है। इससे नाराज होकर मोहल्लेवासियों ने मतदान बहिष्कार की घोषणा कर दी। साथ ही गली में बैनर लगाकर लिखा है कि कोई भी प्रत्याशी वोट मांगकर शर्मिंदा न करे।
मामला शहर के वार्ड क्रमांक चार की वेदांत भवन के पीछे वाली गली का है। जहां लोगों ने बैनर लगा दिया है, जिस पर लिखा है कि 20 वर्ष से मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं, अनेक बार नपा व विधायकों को आवेदन दिए लेकिन कुछ भी सुधार नहीं हुआ, इसलिए नगरीय निकाय चुनाव का बहिष्कार करते हैं। यह पहला मामला नहीं है, बल्कि इससे पहले शहर के एक और कॉलोनी के लोग मतदान के बहिष्कार की घोषणा कर चुके हैं।
स्थिति: घरों में पानी भरने से रोकने दरवाजों पर लगाई ईटें-
वेदांत भवन गली के पीछे वाली गली के रहवासियों का कहना है कि वर्षों से 12 महीने ही गली में पानी भरा रहता है, साथ ही पूरी गली में कीचड़ हो गई है और वाहन चालक व लोग कीचड़ में से निकलने मजबूर हैं। घरों में भी बारिश में गंदा पानी भर जाता है, इससे रहवासियों ने गंदा पानी रोकने अपने घरों के दरवाजों पर ईटों लगवाकर ऊंचाई करना पड़ी, ताकि पानी न भर सके।
सीएम हेल्पलाइन: समस्या निपटाए बिना बंद कर दी जाती है शिकायत-
रहवासियों का कहना है कि नपा और जनप्रतिनिधि से उनकी समस्या पर ध्यान देते ही नहीं हैं, यदि सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की जाती है, तो नपा की टीम आकर सिर्फ झाडू लगा जाती है और समस्या निपटाए बिना ही सीएम हेल्पलाइन की शिकायत का निराकरण बताकर शिकायत को नपा बंद करा देती है। इससे सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत करने पर भी कोई असर नहीं हो रहा है।
स्पीक आउट-
आसपास की सड़कें ऊंची हो जाने से तायड़े कॉलोनी तक का पानी यहीं पर जमा हो जाता है, सालभर समस्या रहती है। गली नाला बन जाती है और कीचड़ हो रही है। घरों के सामने गंदा पानी सड़ रहा है, कोई ध्यान नहीं देता।
राजेश प्रजापति, रहवासी
घरों में पानी भर जाता है, इससे घरों में रखे बर्तन पानी में तैरने लगते हैं व गृहस्थी का सामान खराब हो जाता है। इससे सामान को भी पलंगों पर रखना पड़ता है, ताकि सामान खराब न हो सके।

election boycott
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
