नहीं मिली टेबल कुर्सी, जमीन पर दिया इम्तिहान
हाईस्कूल धवारी गली-5 में परीक्षा देने पहुंचे 12वीं के छात्रों को टेबल-कुर्सी भी नसीब नहीं हुई। उन्होंने जमीन पर बैठकर ही परीक्षा दी। इस दौरान कुछ छात्रों को परेशानी भी हुई, लेकिन वे प्रश्न हल करने में जुटे रहे। शिक्षकों ने बताया कि परीक्षा में दूरी बनाए रखने के कारण टेबल कुर्सी कम पड़ गई थी।
नकल के तीन प्रकरण बने
गुरुवार से 12 वीं की परीक्षा के लिए प्रदेशभर में 714932 परीक्षार्थियों के लिए 3586 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 90% परीक्षार्थी उपस्थित हुए। बोर्ड के अनुसार, अंग्रेजी का पेपर शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। प्रदेश में नकल के 3 प्रकरण बने । शुक्रवार को 10 वीं के लिए हिंदी की परीक्षा हुई।
यह भी पढ़ें : उपभोक्ताओं को आज से मिलेंगे छोटे एलपीजी सिलेंडर
सूरज ने पैरों से हल किया अंग्रेजी का पेपर
अगर दृढ़ इच्छा शक्ति हो तो लक्ष्य में कोई बाधा नहीं आती। ऐसा ही नजारा गुरुवार को शहर के कन्या हायर सेकंडरी स्कूल में देखने को मिला। यहां 12वीं के अंग्रेजी विषय की परीक्षा हुई। इस दौरान विद्यार्थी सूरज राजपूत भी आया, जिसके दोनों हाथ नहीं थे। सूरज ने बरामदे में बैठकर परीक्षा दी और अपने पैरों से प्रश्नों के उत्तर लिखे।