script

काले धन पर लगाम लगनी शुरु, बोरियों में भरकर जलाए 500 और 1000 के नोट

locationअशोकनगरPublished: Nov 10, 2016 06:39:00 am

Submitted by:

balram singh

पुलिस का तो ये भी मानना है कि इन नोटों को पहले फाड़ा गया, नष्ट करने की कोशिश की गई और फिर आग लगा दी। जले हुए नोटों को इकट्ठा कर लिया गया है।

500 और 1000 के नोट

500 और 1000 के नोट

पीएम मोदी की 500 और 1000 रुपए के नोट पर बैन की घोषणा को ब्लैक मनी पर लगाम लगाए जाने की कोशिश बताया जा रहा है। लगता है कि इस कोशिश ने रंग लाना शुरु कर दिया है।
मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक यूपी के बरेली में 500 और 1000 रुपए जलाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले की जानकारी रिजर्व बैंक अॉफ इंडिया को दे दी गई।
पुलिस ने कहा है कि बरेली में 500 और 1000 रुपए के जले हुए नोट पाए गए हैं। बताया जा रहा है कि कथित तौर पर एक कंपनी के कर्मचारी बोरियों में भरकर नोटों को परसा खेड़ा रोड़ सीबी गंज में जला दिया।
पुलिस का तो ये भी मानना है कि इन नोटों को पहले फाड़ा गया, नष्ट करने की कोशिश की गई और फिर आग लगा दी। जले हुए नोटों को इकट्ठा कर लिया गया है। गौरतलब है कि मंगलवार को पीएम मोदी ने 500 और 1000 के रुपयों के नोट को बैन करने की घोषणा की थी।

ट्रेंडिंग वीडियो