प्रवेशोत्सव: शिक्षकों ने कहा स्कूल चलो, परिजन बोले क्या करेंगे पढ़कर कलेक्टर थोड़ी बन जाएंगे
प्रवेशोत्सव के साथ नया शिक्षा सत्र शुरु,अव्यवस्थाओं के बीच खुले स्कूल तो कहीं जागरुकता की कमी।
अशोकनगर
Published: June 17, 2022 09:45:26 pm
अशोकनगर. प्रवेशोत्सव के साथ ही नया शिक्षा सत्र शुरु हो गया और अव्यवस्थाओं के बीच स्कूल खुल गए हैं। शिक्षकों ने बच्चों को तिलक लगाकर स्कूल में प्रवेश कराया, हालांकि पहले दिन स्कूलों में बच्चों की संख्या कम रही, तो कहीं लोगों में जागरुकता की भी कमी दिखी। मामला शहर के गोराघाट का है, जहां शिक्षक लोगों के बीच पहुंचे और बच्चों को बुलाकर कहा स्कूल चलो, इस पर परिजनों ने जवाब दिया क्या करेंगे, पढ़कर कलेक्टर थोड़ी बन जाएंगे। हालांकि बाद में शिक्षकों ने उन्हें समझाया। वहीं पत्रिका ने स्कूलों की स्थिति की पड़ताल की तो यह हालात नजर आए।
इन तीन मामलों से जानें जिले में स्कूलों के हाल-
1. क्षतिग्रस्त कमरों में स्कूल व बरामदे में आंगनवाड़ी-
प्रावि पड़रिया में तीन कमरों का भवन है, कमरों की छत से सरिया बाहर निकल रहा है और दीवारों में दरारें आ गईं। एक कमरे में चार वॉशवेशिन लगाए, लेकिन केबिल चोरी हो गई। 129 बच्चे दर्ज हैं, स्कूल में चार बच्चे व चार शिक्षक मिले। क्षतिग्रस्त कमरों में स्कूल व बरामदे में आंगनवाड़ी संचालित होती है।
2. बिजली नहीं तो कक्षों में अंधेरा, बरामदे में कक्षा-
प्रावि क्रमांक 2 गोराघाट आदिवासी बस्ती है। जहां 85 बच्चे दर्ज हैं। अक्टूबर में 28 हजार रु.बिल बकाया होने से बिजली कंपनी ने कनेक्शन काट दिया था, अब बिल 35 हजार रु. हो गया। इससे स्कूल ने विभाग को सूचना दे दी है। स्कूल के कक्षों में अंधेरा रहता है, इसलिए पहले दिन बरामदे में कक्षा लगाई।
3. सीएम राइज को चिन्हित, परिसर में शराब की बोतलें-
सीएम राइज स्कूल का नया भवन न होने से पहली से पांचवी तक के बच्चों के लिए प्रावि शंकरपुर मगरदा का भवन सीएम राइज में चिन्हित है। इससे सफाई-पुताई करा दी और चौकीदार भी रखा। परिसर में से 33केवी लाइन निकली है व 4 खंभे लगे हैं, परिसर में पानी भरा है, शराब बोतलें व गंदगी भी है।

school news
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
