scriptपूर्व भाजपा मीडिया प्रभारी पर दर्ज कराया मामला | Former BJP media case filed on charge | Patrika News

पूर्व भाजपा मीडिया प्रभारी पर दर्ज कराया मामला

locationअशोकनगरPublished: Jun 29, 2017 11:02:00 pm

Submitted by:

praveen

अशोकनगर. दो भाजपा नेताओं की
लड़ाई गुरुवार दोपहर थाने पहुंच गई। नगर पालिका अध्यक्ष सुशीला साहू ने
सिटी कोतवाली में भाजपा के  पूर्व जिला मीडिया प्रभारी रंजीत यादव के
खिलाफ   सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक कमेंट करने घर के बाहर गाली-गलौच एवं जान
से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया।

Ashoknagar, BJP leader, municipal chairman, threat

Ashoknagar, BJP leader, municipal chairman, threat of death from death,

अशोकनगर. दो भाजपा नेताओं की लड़ाई गुरुवार दोपहर थाने पहुंच गई। नगर पालिका अध्यक्ष सुशीला साहू ने सिटी कोतवाली में भाजपा के पूर्व जिला मीडिया प्रभारी रंजीत यादव के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक कमेंट करने घर के बाहर गाली-गलौच एवं जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया। नपाध्यक्ष की शिकायत पर पुलिस ने रंजीत यादव पर गाली-गलौच करने जान से मारने की धमकी देने सहित सायबर एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया है।


भाजपा की नपाध्यक्ष सुशीला साहू ने बताया कि नपा के स्वामित्व वाले संजय स्टेडियम में जिम संचालन का ठेका भाजपा नेता रंजीत यादव के पास था। वह दो साल से उक्त ठेके की राशि जमा नहीं कर रहे थे। इससे नगरपालिका ने उक्त जिम के संचालन का ठेका विधि अनुसार अन्य व्यक्ति को दे दिया। लेकिन रंजीत यादव ने जिम की चाबी न देते हुए जबरन जिम पर कब्जा जमाए रखा। इसके चलते नपा प्रशासन ने पुलिस की मौजूदगी में उक्त जिम का ताला तोड़ दिया था।

जब रंजीत यादव की जिम पर जबरन कब्जा करने की मंशा पूरी नहीं हो पाई तो उन्होंने सोशल मीडिया में मुझ पर एवं मेरे पति के खिलाफ अभद्र एवं आपत्तिजनक कमेंट करने शुरू कर दिए और मेरे घर के बाहर आकर गाली गलौच करते हुए मुझे जान से मारने की धमकी दी। नपाध्यक्ष द्वारा एफआईआर कराए जाने को लेकर भाजपा नेता रंजीत यादव का कहना है कि नपाध्यक्ष द्वारा उनके खिलाफ लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं। उन्होंने कहा कि नपा की अनियमितताओं को उजागर करने उन्होंने सूचना के अधिकार के तहत आवेदन दिया था। नगरपालिका द्वारा उक्त आवेदन का जबाव तो नहीं दिया गया। बल्कि मेरे ऊपर झूठा मामला दर्ज करा दिया गया। यादव ने कहा कि वे अपने ऊपर दर्ज कराए गए मामले की जांच करा कर द्वेषपूर्ण मंशा से झूठे प्रकरण दर्ज कराने के खिलाफ नगरपालिका अध्यक्ष पर मामला दर्ज कराने आवेदन देंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो