scriptGangaur idols will be decorated in gold in Ashoknagar | रत्नजड़ित सोने से मढ़ी मूर्तियों की निकलेगी शोभायात्रा, प्रतिमाओं की सुरक्षा के लिए रास्तेभर तैनात रहेगी पुलिस | Patrika News

रत्नजड़ित सोने से मढ़ी मूर्तियों की निकलेगी शोभायात्रा, प्रतिमाओं की सुरक्षा के लिए रास्तेभर तैनात रहेगी पुलिस

locationअशोकनगरPublished: Mar 24, 2023 03:02:02 pm

Submitted by:

deepak deewan

150 साल पुरानी चार गणगौर प्रतिमाओं का स्वर्ण शृंगार कर निकालेंगे शोभायात्रा, गणगौर मेला, तीन दिन चलेगा प्रदेश का अनोखा गणगौर उत्सव, हजारों लोगों के शामिल होने का अनुमान

idol24m.png
150 साल पुरानी चार गणगौर प्रतिमाओं का स्वर्ण शृंगार

अशोकनगर। एमपी में इन दिनों गणगौर उत्सव की धूम है। प्रदेश का सबसे अनोखा गणगौर उत्सव चंदेरी में मनाया जाता है। यहां गणगौर की चार फीट ऊंची करीब 150 साल पुरानी मिट्टी की प्रतिमाएं हैं। इनका स्वर्ण श्रृंगार करके शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस शोभायात्रा में हजारों लोगों के शामिल होने का अनुमान है। स्वर्ण श्रृंगार वाली इन मूर्तियों की इस दौरान सुरक्षा के लिए अतिरिक्त इंतजाम रहेंगे।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.