यहाँ
दांत से पंखे का तार छील रही थी महिला, आ गई बिजली तो लगा करंट
अशोकनगर. लापरवाही महिला की जान का कारण बन सकती थी, गनीमत रही कि परिजनों ने बचा लिया। हुआ यूं कि बिजली नहीं थी तो पंखे के तार को सुधारने महिला दांत से तार छील रही थी, तभी अचानक बिजली आ गई इससे करंट लग गया और साथ ही पंखे में दुपट्टा फंस कर गले में फंदा लग गया, जिसे परिजनों ने बचाया।
मामला भटौली गांव का है। जहां २५ वर्षीय खुशबू पत्नी थानसिंह लोधी दोपहर के समय अपने घर के पंखे का तार सुधार रही थी, एक तार बिजली बोर्ड में लगा था और दूसरे तार को वह दांत से छील रही थी। परिजनों के मुताबिक तभी अचानक बिजली आ गई और महिला को करंट लग गया, इससे उसके होंठ जल गए। करंट लगने से गिरी तो तार नीचे गिरने से अर्थ मिलने से पंखा चालू हो गया और जल्दबाजी में उठने से उसका दुपट्टा पंखे में फंस गया और गले में फंदा लग गया। आवाज सुनकर परिजन पहुंचे और लाठी से तार हटाए व महिला को बचाया। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।