शहर के व्यापारी पवनकुमार जैन ने 26 मार्च को ट्रक क्रमांक एमपी 07 एचबी 4850 में 247 क्विंटल सरसों भरकर मुरैना भेजी थी। इसकी कीमत 16.70 लाख रुपए थी, लेकिन सरसों मुरैना नहीं पहुंची और ट्रक भी गायब हो गया। इस पर व्यापारी ने सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली तो पुलिस टीम ने मुरैना जिले के पोरसा से ट्रक को बरामद कर लिया है। साथ ही ट्रक के क्लीनर गोविंद शिवहरे व उसके जीजा रामजीलाल को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि ट्रक चालक कमलसिंह यादव पुलिस गिरफ्त से बाहर है।
247 क्विंटल सरसों हो गई बरामद कोतवाली प्रभारी नरेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि व्यापारी द्वारा भेजी गई 247 क्विंटल सरसों पूरी बरामद कर ली गई है। इसमें 90 क्विंटल सरसों ट्रक क्लीनर गोविंद शिवहरे और 108 क्विंटल सरसों रामजीलाल से बरामद हुई है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि शेष सरसों ट्रक में भरी हुई मिली है। वहीं ट्रक चालक कमलसिंह यादव की पुलिस टीम तलाश कर रही है।
इधर, अज्ञात कारणों से पीया जहरीला पदार्थ, युवक की मौत अशोकनगर. शहर में एक युवक ने जहर पी लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। हालांकि आत्महत्या का कारण अज्ञात है। मामला शहर के लंबरदार मोहल्ला का है। जहां रहने वाले 32 वर्षीय राजकुमार पुत्र गणेशराम पाल ने जहरीला पदार्थ पी लिया। चिल्लाते हुए पहुंचे बच्चों ने परिवार के अन्य लोगों को जानकारी दी, इससे परिजन उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाए लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक राजकुमार ने किस वजह से आत्महत्या की, इसका कारण पता नहीं चल सका है। मृतक के दो बच्चे हैं, इनमेंं एक 10 साल का पुत्र व एक साल की पुत्री है।