script

गोपाल पुरुस्कार योजना में सम्मानित हुए पशुपालक जीते इनाम

locationअशोकनगरPublished: Jan 09, 2019 10:28:13 am

Submitted by:

Arvind jain

पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम में नहीं पहुंचे समिति सदस्य, प्रचार-प्रसार का दिखा अभाव…

news

गोपाल पुरुस्कार योजना में सम्मानित हुए पशुपालक जीते इनाम

अशोकनगर. विकासखंड स्तरीय गोपाल पुरस्कार योजना के तहत गाय एवं भैंसों के दुग्ध उत्पादन को लेकर विकासखंड स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 9 गाय एव 7 भैसों को प्रतियोगिता में शामिल किया गया। जिसमें गाय दुग्ध उत्पादन में प्रथम स्थान मुंशीलाल यादव की गाय को मिला तो हरिओम शर्मा की भैंस ने भी प्रथम पुरुस्कार जीता है। मंगलवार को जनपद कार्यालय में विकासखंड गोपाल पुरुस्कार प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें 63 भैंसो के फार्म और 43 गायों के फार्म प्रतियोगिता में आए थे जिसमें में से 9 गाय एवं 7 भैंसों को प्रतियोगिता में शामिल किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशिष्ठ अतिथि मनोज शर्मा ने कहा कि गोसेवा भगवान की सेवा है और गायों में 36 करोड़ देवी देवताओं का वास होता है इनकी सेवा भगवान की सेवा करने के समान है।

इस दौरान कांग्रेस नेता हरिओम नायक ने कहा कि दुग्ध उत्पादन यदि बढ़ाना है तो दूध के मूल्यों मेें भी बढ़ोत्तरी की जानी चाहिए। जिससे दुग्ध उत्पादन करने वाले कृषकों को सही आमदनी हो सके। पशुओं द्वारा निकलने वाला उत्सर्जित पदार्थ गोबर एवं मूत्र की जैविक खाद बनाया जाता है जिसके लिये शासन को इसका मूल्य निर्धारित करना चाहिए। प्रतियोगिता में गाय के सारिणी में प्रथम स्थान 18 किलो 982 ग्राम दूध देने वाली मुंशीलाल यादव की गाय को मिला।

द्वित्तीय गजेन्द्र साहू की गाय को मिला जिसने 13 किलो 896 ग्राम दूध दिया एवं तृत्तीय स्थान रामकृष्ण की गाय को प्राप्त हुआ जिसने 13 किलो 674 ग्राम दूध दिया। वहीं भैंसों में हरिओम शर्मा की भैंस ने 12 किलो 846 ग्राम दूध दिया जिसे प्रथम पुरुस्कार मिला, अभिषेक शर्मा की भैंस ने 11 किलो 768 ग्राम दूध दिया जिसे द्वित्तीय स्थान प्राप्त हुआ एवं सुखनंदन शर्मा की भैंस ने 11 किलो 295 दूध दिया जिसने तृत्तीय स्थान प्राप्त किया। तत्पश्चात कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा पशु मालिकों को प्रमाण पत्र तथा पशुओं को माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष चंदा यादव, सांसद प्रतिनिधि महेन्द्र भारद्वाज, जनपद सीईओ आयुशी गोयल, पशुपालन विभाग से डा. पीके सिंघल एवं कृषि विभाग से बीएस गुप्ता सहित बड़ी संख्या में दुग्ध उत्पादक कृषक उपस्थित रहे।

news1

चंद लोगों की मौजूदगी में हुआ कार्यक्रम, अधिकारी भी रहे नदारद

ईसागढ़. ब्लाक मुख्यालय पर होने वाला गोपाल पुरूस्कार योजना का कार्यक्रम चंद लोगों की मौजूदगी में संपन्न करा लिया गया। यही कारण रहा कि कार्यक्रम के प्रचार प्रसार पर सवाल खड़े हो रहे हैं। खासबात यह है कि कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरूस्कार के चुनाव के लिए जो समिति बनाई गई थी। उस समिति के सदस्य ही कार्यक्रम में नहीं दिखे। यही कारण रहा कि आनन फ ानन में दर्जन भर लोगों की मौजूदगी में कार्यक्रम संपन्न करा लिया गया। विकासखंड स्तर पर आयोजित गोपाल पुरूस्कार योजना के लिए मंगलवार को अंबेडकर भवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

 

कार्यक्रम दोपहर दो बजे से शुरू होना था। लेकिन तय समय तक कार्यक्रम स्थल पर सिर्फ गोपालक ही अपनी गायों के साथ नजर आए। दोपहर लगभग तीन बजे जिला मुख्यालय से अधिकारी पहुंचे तब कहीं जाकर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। हालांकि, इस दौरान पशुपालन विभाग के उप संचालक आरके त्यागी और वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी एमएस गुर्जर ही मंच पर पहुंचे। कुछ देर बाद पूर्व विधायक राजकुमार सिंह यादव, विधायक प्रतिनिधि प्रदीप सेन, सुनील अग्रवाल और भाजपा मंडल अध्यक्ष महादेव सिंह ने भी मंच पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। स्थानीय लोगों ने बताया कि पुरूस्कार योजना में प्रसार प्रचार का ध्यान नहीं रखा गया। यही कारण रहा कि कार्यक्रम पूरी तरह से फ लाप शो साबित हुआ।

दूध देने के मामले में भैंस से आगे निकली गाय
आमतौर पर ज्यादा दूध देने के मामले में भैंस आगे रहती है। लेकिन प्रतियोगिता के दौरान देशी नस्ल की गिर गाय ने भैंस से लगभग चार लीटर ज्यादा दूध दिया है। प्रतियोगिता में 17.156 लीटर दूध के साथ नईसराय तहसील के देपालखेड़ी निवासी गोपालक शिवराज सिंह की गाय ने पहला, 13.290 लीटर दूध के साथ आकलोन निवासी तोफान सिंह की गाय ने दूसरा और 12.213 लीटर दूध के साथ देपालखेड़ी निवासी अरविन्द सिंह की गाय ने तीसरा पुरूस्कार हासिल किया। इसी तरह ध्यानपुर निवासी वली सिंह की भैंस ने 13.103 लीटर दूध, पिपरोदा निवासी बालकृष्ण शर्मा की भैंस ने 11.300 लीटर दूध और आकलोन निवासी देवेन्द्र सिंह की भैंस ने 11.080 लीटर दूध देकर क्रमश: पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया।
16 लीटर दूध देने वाली गुलाब ग्वाल की गाय व 26 लीटर दूध पर रामराजा यादव की भैंस को मिला प्रथम स्थान

मुंगावली. पशुपालन विभाग की ओर से विकास खंड स्तरीय गोपाल पुरस्कार योजना के तहत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वाधिक 16 लीटर दूध देने वाली गुलाब ग्वाल की गाय तथा 26 लीटर दूध देने वाली रामराजा यादव की भैंस को प्रथम पुरुस्कार मिला। वहीं गायों में द्वितीय पुरस्कार सुरेंद्र सिंह यादव की लगभग11 लीटर दूध देने पर मिला। तृतीय पुरस्कार अर्जुन सिंह की, गिर नस्ल की गाय करीब 8 आठ लीटर दूध देने पर मिला।

भैंसों में प्रथम पुरस्कार रामराजा यादव ग्राम टीला जिनकी मुर्रा नस्ल की भैंस लगभग 26 लीटर दूध को दिया गया और द्वितीय पुरस्कार महेश ग्वाल मुंगावली की मुर्रा नस्ल की भैंस लगभग 20 लीटर दूध देती है और तृतीय पुरस्कार दीपक ग्वाल मुंगावली जिनकी मुर्रा नस्ल की भैंस लगभग 18 लीटर दूध देने पर मिला। इस दौरान जनपद अध्यक्ष जगन्नाथ सिंह यादव, जनपद उपाध्यक्ष धनपाल सिंह, यादव कांग्रेस ब्लाक कमेटी अध्यक्ष दीपक पालीवाल, नगर उपाध्यक्ष जलील खान, पशु चिकित्सालय प्रभारी डा. त्रिपाठी, जनपद वीडियो सलीम खान, पशु चिकित्सालय स्टाफ एवं ग्रामीण वासी मौजूद रहे।
17.120 लीटर पर मेहरवान सिंह की गाय को मिला प्रथम पुरुस्कार

चंदेरी. पशु पालकों को प्रोत्साहन करने के उद्देश्य गोपाल पुरस्कार का आयोजन पुराना बस स्टेंड पर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक लालमणि द्वारा की गई। जिसमें मुख्य अतिथि अमोलकचंद कठरया उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जनपद पंचायत सीईओ डीके श्रीवास्तव, कृषि अधिकारी अमृत लाल शर्मा, नपा उपाध्यक्ष राजीव सेहारे, आनंद यादव एवं आसाराम अहिरवार उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार मजीद खान चंदेरी की भैंस को जिसका औसत दुग्ध उत्पादन 9.425 लीटर रहा, द्वितीय पुरस्कार तुलसीराम चकवारा 9.367 लीटर तथा तृतीय पुरस्कार इकबाल चंदेरी 8.772 लीटर देने पर मिला। वहीं गायों का प्रथम पुरस्कार दूध उत्पादन में मेहरबान सिंह बारई 17.् 120 लीटर, द्वितीय पुरस्कार तुलाराम बारई 12.961 तथा तृतीय पुरस्कार लालजी खिरकाटंका 9.975 लीटर दूध देने पर मिला। कार्यक्रम में अतिथियों ने पुरुस्कार वितरण किये। इस दौरान पशु चिकित्सक दिनेश दोहरे सहित गणमाण्य नागरिक व पशुपालक व स्टाफ उपस्थित रहा।

ट्रेंडिंग वीडियो