scriptगुना मुठभेड़ मामला: शाढ़ौरा के छोटू खान का एनकाउंटर, पिता ने किया शव लेने से इंकार, जनाजे में भी शामिल नहीं हुए कस्बे के लोग | Guna encounter case | Patrika News
अशोकनगर

गुना मुठभेड़ मामला: शाढ़ौरा के छोटू खान का एनकाउंटर, पिता ने किया शव लेने से इंकार, जनाजे में भी शामिल नहीं हुए कस्बे के लोग

हीर पटेल उर्फ छोटू खान आरोपी नौशाद व शहजाद का जीजा है, जो उस समय बिदौरिया गांव में ही था, साथ ही वारदात में भी शामिल बताया जा रहा है।

अशोकनगरMay 17, 2022 / 09:36 pm

Arvind jain

Guna encounter case

Guna encounter case


अशोकनगर/शाढ़ौरा. काली हिरणों का शिकार और तीन पुलिस जवानों की हत्या मामले में शाढ़ौरा का जहीर पटेल भी शामिल था, जिसकी पुलिस एनकाउंटर में मौत हो गई। जब पुलिस शव लेकर शाढ़ौरा आई तो पिता ने शव लेने से मना कर दिया और कहा कि जब तक बड़ा बेटा नहीं आएगा, तब तक वह शव नहीं लेगा। बाद में पुलिस की समझाइश पर उसने शव लिया। वहीं उसके जनाजे में भी कस्बे में लोग शामिल नहीं हुए।
शाढ़ौरा निवासी 30 वर्षीय जहीर पटेल उर्फ छोटू खान आरोपी नौशाद व शहजाद का जीजा है, जो उस समय बिदौरिया गांव में ही था, साथ ही वारदात में भी शामिल बताया जा रहा है। मंगलवार सुबह जहीर पटेल की एनकाउंटर में मौत हो गई। लोगों को सूचना मिली तो उसके मोहल्ले के आसपास के दुकानदार दुकानें बंद करके चले गए। जहां जहीर पटेल के पिता जलील पटेल ने शव लेने से इंकार कर दिया, कहा कि उसका बड़ा बेटा जमील पटेल दो दिन से गायब है और जब तक वह नहीं आएगा तब तक शव नहीं लेंगे। बाद में देहात थाना प्रभारी रोहित दुबे और सुरेशचंद्र नागर ने उसे समझाया, तब शव लिया।
जनाजे में भी शामिल नहीं हुए लोग-
पुलिस एंबुलेंस से ही शव को कब्रिस्तान ले गई, जिसमें परिजन सहित करीब 20-25 लोग ही जहीर पटेल के जनाजे में शामिल हुए। वहीं कस्बे के अन्य लोग जनाजे में शामिल नहीं हुए और दूरी बनाते नजर आए। जलील पटेल का कहना है कि उसका बेटा जहीर पटेल बिदोरिया गांव में ही था और घटना के समय वह डीजे पर सुसराल में डांस कर रहा था।

Home / Ashoknagar / गुना मुठभेड़ मामला: शाढ़ौरा के छोटू खान का एनकाउंटर, पिता ने किया शव लेने से इंकार, जनाजे में भी शामिल नहीं हुए कस्बे के लोग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो