scriptयहां खदानों पर पनडुब्बी और पोकलेन से चल रही अवैध खुदाई…. | Here digging illegal submarine and poklane on mines .... | Patrika News
अशोकनगर

यहां खदानों पर पनडुब्बी और पोकलेन से चल रही अवैध खुदाई….

खनन का अवैध कारोबार: नदियों पर एक से डेढ़ करोड़ की मशीनरी, फिर भी विभाग की नहीं पहुंच रही नजर
 

अशोकनगरMar 16, 2019 / 10:38 pm

Manoj vishwakarma

patrika news

यहां खदानों पर पनडुब्बी और पोकलेन से चल रही अवैध खुदाई….

अशोकनगर. जिले में बेखौफ रेत का अवैध कारोबार चल रहा है। दिनदहाड़े नदियों के तल से रेत खनन करने के लिए हर स्पॉट पर छह लाख रुपए की पनडुब्बी, रेत को समेटकर एकत्रित करने और वाहनों में भरने 60 लाख रुपए की पोकलेन मशीन और परिवहन करने के लिए दर्जनों ट्रैक्टर-ट्रालियां लगे हुए हैं। लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों की नजर रेत के इस अवैध कारोबार तक नहीं पहुंच पा रही है।
जिलेभर में पत्थर, मुरम, कोपरा और रेत के अवैध खनन की होड़ सी लगी हुई है। हालत यह है कि जिसे जहां जगह मिल रही है, वह उसी जगह पर खनिज की चोरी में लगा हुआ है। यदि हम रेत की बात करें तो नदियों पर रेत खनन के लिए हर स्पॉट पर उत्खननकारी एक से डेढ़ करोड़ की मशीनरी लगाकर इस कारोबार में लगे हुए हैं। 14 स्पॉटों पर चल रहे रेत के इस कारोबार से खनन माफिया रोजाना 37.50 लाख रुपए की रेत निकाल रहे हैं। लेकिन खनन में लगी इस मशीनरी को खनिज और प्रशासन एक भी स्पॉट से जब्त नहीं कर सका। अधिकारियों का कहना है कि कार्रवाई के लिए पहुंचने से पहले ही माफिया मशीनरी को समेटकर भाग जाते हैं, लेकिन लोगों का कहना है कि इस मशीनरी को समेटकर भागने में करीब दो घंटे का समय लगता है और जिले में अवैध खनन का एक भी स्पॉट ऐसा नहीं है, जहां पहुंचने के लिए अधिकारियों को दो घंटे का समय लगे। इससे प्रशासन और विभाग पर सवाल उठने लगे हैं।
अवैध पनडुब्बी रोज कमाकर दे रही दो लाख

नदियों में पनडुब्बी का इस्तेमाल प्रतिबंधित है। इसके बावजूद भी खनन माफिया पनडुब्बी को लोके ही वोट में रखकर नदियों का सीना चीरने में हुए हैं। यह अवैध पनडुब्बी छह लाख रुपए में तैयार हो जाती है और रोजाना ढ़ाई लाख रुपए से ज्यादा कीमत की रेत निकालती है। इससे पूरा खर्च काटकर पनडुब्बी इन खनन माफियाओं को दो लाख रुपए प्रतिदिन कमाकर देती है। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि प्रशासन एक भी अवैध पनडुब्बी को नष्ट नहीं करा पाया है।
रेत खनन के लिए ऐसे तैयार होती है पनडुब्बी

-खनन के लिए 6 लाख रुपए की लागत से पनडुब्बी तैयार हो जाती है।
-6 पिस्टन वाले ट्रक का इंजन इस्तेमाल कर पनडुब्बी तैयार की जाती है।
-रेत खींचने नदी तल में 60-70 फीट प्लास्टिक पाइप लगाते हैं।
-रेत को फैंकने लोहे के 150 से 200 फीट पाइप लगते हैं।
-नदी के तल से रेत खींचने के लिए इंजन में हैवी पंखा लगाया जाता है।
-लोहे की वोट में इस पनडुब्बी को सेट करबीच नदी में रखा जाता है।

Home / Ashoknagar / यहां खदानों पर पनडुब्बी और पोकलेन से चल रही अवैध खुदाई….

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो