अशोकनगर

यहां कार्यकर्ताओं बोले-राफेल की फाइलें षड्यंत्र पूर्वक कराई गईं चोरी

मोदी के खिलाफ एफआइआर कराने दिया आवेदन

अशोकनगरMar 16, 2019 / 10:55 pm

Manoj vishwakarma

यहां कार्यकर्ताओं बोले-राफेल की फाइलें षड्यंत्र पूर्वक कराई गईं चोरी

अशोकनगर. राफेल सौदे की फाईलें रक्षा मंत्रालय से चोरी होने की बात कहते एनएसयूआई कार्यकर्ता सिटी कोतवाली पहुंचे और आवेदन देकर इस मामले में प्रधानमंत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की। साथ ही आरोप लगाया कि रक्षा मंत्रालय से इन फाईलों को षडय़ंत्रपूर्वक चोरी कराया गया है। हालांकि कोतवाली प्रभारी ने कार्यकर्ताओं को इस आवेदन की कोई पावती नहीं दी।
 

शनिवार को दोपहर के समय एनएसयूआई के करीब एक दर्जन कार्यकर्ता सिटी कोतवाली पहुंचे और प्रधानमंत्री पर प्रकरण दर्ज करने की मांग करते हुए सिटी कोतवाली प्रभारी पीपी मुदगल को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा कि रक्षा मंत्रालय में रखी गईं राफेल सौदे की डील से संबंधित मूल फाईल के संबंध में भारत सरकार के अटॉर्नी जनरल ने सर्वोच्च न्यायालय में संबंधित दस्तावेज चोरी होने का शपथ पत्र दिया है। रक्षा मंत्रालय में सुरक्षा में रखीं हुईं यह फाईलें चोरी हो गईं हैं। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने अपने राजनैतिक लाभ के लिए मूल रूप से इस षडय़ंत्रपूर्वक व्यक्तिगत रूप से प्रीवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट एवं अन्य प्रावधानों के तहत जिम्मेदार हैं। साथ ही कहा कि जिन लोगों के द्वारा षडय़ंत्र में साथ दिया गया है, वह भी दोषी हैं। कार्यकर्ताओं का ज्ञापन में आरोप है कि रक्षा सौदे से संबंधित मूल फाइलों को सआशय चोरी कराया गया है। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री व अन्य सहयोगियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में एनएसयूआई जिलाध्यक्ष सचिन त्यागी, शिवम सोनी, राम रघुवंशी, अमित पंत, शरीफ खान, चंद्रमोहन, विद्युत जैन सहित कई कार्यकर्ताओं के नाम शामिल हैं। वहीं ज्ञापन के दौरान युवक कांग्रेस के प्रदेश सचिव गौरव त्रिपाठी भी मौजूद रहे।
इधर, प्रदेश अध्यक्ष ने कहा-तिजोरी तो हमें मिल गई, अब चाबी और लेने की है जरूरत

अशोकनगर. लोकसभा चुनाव का बिगुल बजते ही राजनैतिक पार्टियों ने रणनीति बनाना शुरू कर दी है। इसके लिए राजनैतिक दलों में कार्यकर्ताओं की बैठकों को दौर चल रहा है। शनिवार को महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष मांडवी चौहान ने शहर में महिलाओं की बैठक ली और कहा कि तिजोरी तो हमें मिल गई है और अब इस तिजोरी के लिए चाबी की जरूरत है।
शहर के एक निजी हॉटल में आयोजित हुई इस बैठक में जिलेभर से संगठन की महिला कार्यकर्ताएं शामिल हुईं। जहां पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मांडवी चौहान ने महिलाओं से कहा कि सभी अपने-अपने रिश्तेदारों को फोन लगाएं और उन्हें कांग्रेस के पक्ष में लाएं। प्रदेश अध्यक्ष ने महिलाओं से कहा कि अपने पति को समझाओ, ससुर को समझाओ और उनसे पार्टी के पक्ष में वोट डलवाओ। ताकि चुनाव में पार्टी को इसका लाभ मिल सके। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि विधानसभा चुनाव में प्रदेश रूपी तिजोरी हमें मिल गईं और अब केंद्र सरकार की चाबी की जरूरत है। साथ ही महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश को राजा-महाराजा और कमलनाथ ने जितवाया। बैठक में महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष राजकुमारी साहू, महामंत्री रेखा रघुवंशी, कार्यकारी अध्यक्ष वंदना मांडरे, प्रदेश सचिव नंदनी शर्मा, प्रदेश महामंत्री कल्पना मिश्रा, प्रेमलता सुमोलिया, अनीता जैन, रेखा नामदेव, नजमा खान, मालती सेन, गीता आर्य सहित कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहीं।

Home / Ashoknagar / यहां कार्यकर्ताओं बोले-राफेल की फाइलें षड्यंत्र पूर्वक कराई गईं चोरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.