सीएमओ से मारपीट: आवास निर्माण रोकने पहुंचे सीएमओ को थप्पड़ व लातों से पीटा, भागकर बचना पड़ा
-पीएम आवास निर्माण में दूसरी तरफ दरवाजा बनाने की शिकायत पर पहुंचे थे सीएमओ।
अशोकनगर
Published: July 12, 2022 09:44:50 pm
अशोकनगर/ईसागढ़. आवास निर्माण का कार्य रुकवाना प्रभारी सीएमओ को मंहगा साबित हुआ। हितग्राही के गुस्साए परिवार ने प्रभारी सीएमओ की थप्पड़ व लातों से मारपीट कर दी, साथ ही जमकर गालियां दीं। साथ में गए कर्मचारियों ने उन्हें बचाया, लेकिन महिलाएं मारपीट करने के लिए पीछे आने लगीं तो सीएमओ को भागकर बचना पड़ा।
मामला जिले के ईसागढ़ कस्बे में मंगलवार दोपहर का है। कस्बे के वार्ड क्रमांक 10 में चंदेरी दरवाजा के पास प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माणाधीन आवास का है। पड़ौसियों की शिकायत पर प्रभारी सीएमओ नरेंद्र जाटव प्रधानमंत्री आवास का निर्माण रुकवाने के आवास योजना प्रभारी राहुल दुबे, नपा कर्मचारी मोनू शर्मा, सविता बाल्मीक और रानी बाल्मीक के साथ पहुंचे। उन्होंने घनश्याम बसेार के आवास का निर्माण रुकवाया तो विवाद हो गया। जहां पर घनश्याम की बहन सपना, राजकुमारी, लल्लू व पिल्लू ने थप्पड़ व लात से प्रभारी सीएमओ की मारपीट कर दी। साथ ही गालियां दीं, साथ आए कर्मचारियों ने प्रभारी सीएमओ को बचाया। प्रभारी सीएमओ की शिकायत पर पुलिस ने मारपीट करने वालों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
दूसरी तरफ दरवाजा करने की शिकायत पर गए थे सीएमओ-
प्रभारी सीएमओ नरेंद्र जाटव ने पुलिस थाने में की गई शिकायत में बताया कि एक व्यक्ति ने शिकायत की थी कि निर्माणाधीन आवास में कुसुमबाई व उसके पुत्र हमारे रास्ते में नया रास्ता निकालना चाहता है, जबकि उस स्थान पर पूर्व से दरवाजा नहीं था। साथ ही शिकायतकर्ता ने कहा कि यदि कार्य नहीं रुकवाया तो कलेक्टर से शिकायत करेंगे। इससे उन्होंने फोन करके कार्य रोकने के लिए कह दिया और कहा कि आपके खिलाफ शिकायत आई है कि गलत तरीके से निर्माण कर रहे हो, दो दिन के लिए काम बंद करो और दो दिन बाद दस्तावेज लेकर ऑफिस में आना। लेकिन जब काम नहीं रुका तो प्रभारी सीएमओ खुद मौके पर पहुंच गए और काम रुकवाने पर विवाद हो गया।
वीडियो: परिजन बोले सीएमओ ने तोड़ी दीवार, खुद भी तोड़ते दिख रहे-
इस मारपीट की घटना का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें महिलाएं प्रभारी सीएमओ से मारपीट करती दिख रहीं हैं तो वहीं हितग्राही के चिल्लाकर कह रहे हैं कि तुमने हमारा आवास तोड़ दिया। साथ ही जब प्रभारी सीएमओ छूटकर भागे तो महिलाएं उनके पीछे जाती दिखीं। वहीं प्रभारी सीएमओ द्वारा आवास तोड़े जाने की बात कह रहा व्यक्ति बाद में खुद ही दीवार में लातें मारकर निर्माणाधीन आवास की दीवार तोड़ता वीडियो में दिख रहा है।

आवास निर्माण रोकने पहुंचे सीएमओ को थप्पड़ व लातों से पीटा, भागकर बचना पड़ा
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
