अशोकनगरPublished: Nov 13, 2022 01:47:39 pm
Subodh Tripathi
अशोकनगर जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, आरोन से खचाखच यात्रियों से भरी एक बस शाढ़ौरा के समीप पलट गई.
अशोकनगर. आरोन से यात्रियों को भरकर ला रही एक बस अशोकनगर पहुंचने से पहले पलट गई, जिससे कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, आनन फानन में घायलों को अस्पताल भर्ती कराया गया है, ये तो अच्छा हुआ कि रविवार होने के कारण उसमें स्कूल के बच्चे नहीं थे, अन्यथा आज वे भी घायल हो जाते। बस पलटते ही चीख पुकार मच गई थी, क्योंकि बस में क्षमता से अधिक यात्री भरे हुए थे।