भारतीय किसान संघ ने मंगलवार को ज्ञापन दिया है, जिसमें किसान संघ का कहना है कि किस हिसाब से फसल Insurance दिया गया है, इसकी भी कोई जानकारी नहीं दी जा रही है। एक ही पटवारी हल्के में किसानों को अलग-अलग रेट की राशि मिल रही है। इससे लगता है कि बीमा कंपनी ने प्रधानमंत्री फसल बीमा के प्रावधानों का पालन नहीं किया और न हीं अब तक बीमा, क्लेम और क्षति और किसानों को दी गई राशि की सूची सार्वजनिक की है। किसानों ने सूची की मांग की है। किसान संघ के प्रदेश मंत्री जगरामसिंह यादव ने कहा कि 7 दिन में यदि Problem नहीं निपटी तो किसान कलेक्ट्रेट व भोपाल में डेरा डालेंगे।
समस्या और की मांग -जिला सहकारी बैंक में की कर्ज अदायगी की अंतिम तारीख बढ़ाकर 30 अप्रैल की जाए, ताकि जिले के किसानों को लाभ मिल सके।
-नामांतरण में 17 साल पुराना रिकॉर्ड मांगते हैं, विभाग पर रिकॉर्ड रहता है और विभाग प्रमाणीकररण कर नामांतरण में सरलीकरण करे।
-पीएनबी शाखा तूमैन ने कई किसानों की बीमा राशि नहीं काटी और राशि काटी तो बीमा कंपनी को नहीं दी, किसान बीमा से वंचित रह गए।
-शहर व ग्रामीण क्षेत्र में चोरी की वारदातें बढ़ रही है, जुआ-सट्टा भी चरम पर है, शराब पीकर असामाजिक तत्व उत्पात मचा रहे हैं।
-नामांतरण में 17 साल पुराना रिकॉर्ड मांगते हैं, विभाग पर रिकॉर्ड रहता है और विभाग प्रमाणीकररण कर नामांतरण में सरलीकरण करे।
-पीएनबी शाखा तूमैन ने कई किसानों की बीमा राशि नहीं काटी और राशि काटी तो बीमा कंपनी को नहीं दी, किसान बीमा से वंचित रह गए।
-शहर व ग्रामीण क्षेत्र में चोरी की वारदातें बढ़ रही है, जुआ-सट्टा भी चरम पर है, शराब पीकर असामाजिक तत्व उत्पात मचा रहे हैं।
इधर, सचिव निलंबित व रोजगार सहायक की सेवा समाप्त अशोकनगर. मनरेगा घोटाला में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। मृत व्यक्ति को उसके मरने के आठ महीने बाद मनरेगा में मजदूरी करना बताया गया, साथ ही एक व्यक्ति को एक ही तारीखों में दो जगह काम करना बताया। इस पर प्रशासन ने सचिव को निलंबित कर दिया और रोजगार सहायक की सेवा समाप्त कर दी हैं।
मामला ग्राम पंचायत गरेंठी का है। जहां जिला पंचायत ने जांच की तो पता चला कि जिस परमानंद पुत्र रतनसिंह लोधी की चार मार्च 2020 को मौत हो चुकी है, उसे ग्राम पंचायत ने सुदूर सड़क निर्माण में 15-28 नवंबर 2020 तक मजदूरी करना बताया व उसके नाम से 2316 रुपए मजदूरी राशि का भुगतान किया, जिस खाते को परमानंद का खाता बता राशि डाली वह जांच में शिवपुरी जिले की लुकवासा मध्यांचल शाखा में कल्याणसिंह का खाता था। वहीं मनरेगा में गांव के चौकीदार को भी मजदूरी करना बताया। साथ ही गोलू पुत्र जालम और रामचरण पुत्र जालम को निर्माण में मजदूर करना बताया, वहीं इन्हीं तारीखों में रामचरण पुत्र जालम को दूसरी जगह भी मजदूरी करना बताया गया था।