रेलवे ने दो साप्ताहिक ट्रेन को बहाल कर दिया है, जिनमें एक शालीमार-भुज-शालीमार एक्सप्रेस व दूसरी सांतरागाछी-अजमेर-सांतरागाछी एक्सप्रेस है। शालीमार एक्सप्रेस संत हिरदाराम-विदिशा के रास्ते निकलेगी। तो वहीं सांतरागाछी एक्सप्रेस बीना-अशोकनगर रूट से निकलेगी। पश्चिम मध्य रेलवे के मुताबिक पांच अगस्त से सांतरागाछी-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस व सात अगस्त से अजमेर-सांतरागाछी साप्ताहिक एक्सप्रेस रूट पर चलने लगेगी। इससे यह ट्रेन प्रत्येक शनिवार व सोमवार को जिले से निकलेगी। ट्रेन कोरोना काल में मार्च 2020 में बंद हो गई थी, जिसे रेलवे ने 28 माह बाद फिर से शुरु किया है।
19 स्टॉपेज पर रुकेगी
सांतरागाछी से अजमेर स्टेशन के बीच इस ट्रेन के 19 स्टॉपेज रहेंगे। जो खडग़पुर, टाटानगर, मूरी, बरकाकाना, टोरी, डालटनगंज, गरवारोड, चोपन, सिंगरौली, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, मुंगावली, अशोकनगर, गुना, बारां, कोटा, चंदेरिया एवं भीलवाड़ा स्टेशनों पर रुकेगी।
18 कोच के साथ चलेगी ट्रेन, इसमें 10 स्लीपर व दो सामान्य
रेलवे के मुताबिक सांतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस प्रत्येक शुक्रवार को दोपहर एक बजे सांतरागाछी से रवाना होगी, जो शनिवार दोपहर 1:35 बजे सागर, शाम 4:20 बजे मुंगावली, 5:07 बजे अशोकनगर, 6:05 बजे गुना और रविवार को सुबह 4:55 बजे अजमेर पहुंचेगी। वहीं अजमेर-सांतरागाछी एक्सप्रेस प्रत्येक रविवार को रात 11:30 बजे अजमेर से रवाना होकर सोमवार को 9:20 बजे गुना, 10:05 बजे अशोकनगर, 10:48 बजे मुंगावली, 12:50 बजे सागर व मंगलवार को दोपहर 2:30 बजे सांतरागाछी पहुंचेगी। ट्रेन में 18 कोच होंगे, इनमें दो-दो द्वित्तीय व तृतीय श्रेणी एसी कोच, 10 स्लीपर, दो सामान्य व दो एसएलआर कोच होंगे।