scriptअनियंत्रित होकर सड़क से उतरकर खाई में फं सी स्लीपर बस | Just overturned on Kokal valley | Patrika News

अनियंत्रित होकर सड़क से उतरकर खाई में फं सी स्लीपर बस

locationअशोकनगरPublished: Feb 15, 2019 09:26:01 am

Submitted by:

Arvind jain

जिले की कोयल घाटी का मामला, अनियंत्रित होकर सड़क से उतरकर खाई में फं सी स्लीपर बस, टला हादसा

Kota news

Road accident in bhilwara

अशोकनगर. सवारियां भरकर भोपाल जा रही स्लीपर बस अचानक कोयल घाटी पर अनियंत्रित हो गई और सड़क से उतरकर नीचे खाई में फं स गई। गनीमत रही कि बारिश हो जाने से वहां पर कीचड़ थी और वहां फं सने की वजह से बस पलटने से बच गई। नहीं तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।
घटना गुरुवार सुबह करीब सात बजे विदिशा रोड की है। अशोकनगर से सवारियां भरकर स्लीपर बस क्रमांक एमपी 09 एफ ए 8719 रोजाना की तरह सुबह सवारियां भरकर भोपाल जा रही थीए जो कोयल घाटी पर पहुंचते ही अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क से नीचे उतरकर खाई में चली गई और वहां कीचड़ में फं सने से पलटने से बच गई। बस में 12 सवारियां थीं। बाद में सवारियों को बस से निकाला गया और बस करीब दो घंटे तक वहीं पर फं सी रही।
ड्राइवर बोला सामने के वाहन को बचाने में हुआ हादसा
बस के ड्राइवर प्रवेश पाल के मुताबिक सामने से अचानक ट्रेक्टर-ट्राली आ गया, जिससे टकराने से बचने के दौरान बस अनियंत्रित हो गई और सड़क से नीचे उतर गई। खास बात यह है कि कोयल घाटी जिले का सबसे बड़ा दुर्घटना स्पॉट है और सड़क किनारे गहरी खाई हैं। यदि बस पलट जाती तो सीधे नीचे गहरी खाई में गिर जाती। इससे बड़ी दुर्घटना होने की आशंका थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो