scriptकोटा से ट्रक में बिठाकर लाए दो लोग, अशोकनगर में ट्रक रुका तो छात्रा ने लोगों को बताया | kidnaping of a 9th class girl student by giving lift | Patrika News

कोटा से ट्रक में बिठाकर लाए दो लोग, अशोकनगर में ट्रक रुका तो छात्रा ने लोगों को बताया

locationअशोकनगरPublished: Sep 22, 2018 12:01:39 pm

Submitted by:

Arvind jain

लिफ्ट देने के बहाने 9वी की छात्रा अपहरण, छात्रा की बात सुन लोगों ने दी पुलिस को सूचना, तो पुलिस ने छात्रा व ट्रक ड्राईवर क्लीनर को पकड़ा।

kidnap case

kidnapping

अशोकनगर. लिफ्ट देने के बहाने ट्रक ड्राईवर और क्लीनर ने कोटा से 9वी की छात्रा का अपहरण कर लिया। अशोकनगर शहर में ट्रक रुका तो छात्रा ने उतरकर चाय की गुमठी पर युवक को अपनी आपबीती बताई और फोन पर घर बात कराने कहा, जैसे ही युवक ने उसे फोन दिया तो पीछे से आया ट्रक ड्राईवर उसे पकड़कर ले गया। इससे लोगों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक ड्राईवर व क्लीनर को पकड़ लिया और छात्रा को बरामद कर लिया है।

 

16 वर्षीय छात्रा राजस्थान के कोटा जिले की दीगोर तहसील के गुड़ादीप गांव की है। छात्रा के मुताबिक उसे उसका ही एक रिश्तेदार सड़क पर छोड़ गया, जहां पर ट्रक ड्राईवर ने उसे घर छोडऩे की बात कहकर ट्रक में बिठा लिया। छात्रा का कहना है कि उसे शाम को चाय पिलाई और उसके बाद उसे कुछ पता नहीं है। दोपहर के समय यहां पर जब उसे होश आया और ट्रक में कोई नहीं था, इससे वह उतरकर चाय की गुमठी पर पहुंची।

 

बाद में पुलिस ने उसे बरामद कर लिया और ट्रक ड्राईवर व क्लीनर को पकड़ लिया है। देहात थाना प्रभारी रोहित दुबे का कहना है कि परिजन छात्रा को मानसिक विक्षिप्त बता रहे हैं और परिजनों को सूचना दे दी गई है, वहीं कोटा पुलिस को भी सूचना दे दी गई है।

पिता बोला दो दिन से लापता है बेटी-
छात्रा के पिता भवानी शंकर मेघवाल से पत्रिका ने फोन पर बात की, तो भवानी शंकर मेघवाल का कहना है कि उसकी बेटी गांव में ही नौवी कक्षा में पढ़ती है और शाम को पांच बजे गांव में ही ट्यूशन पढऩे के लिए जाती है। लेकिन दो दिन से वह लापता है, इसलिए उसे ढूंढ रहे थे और ढूंढते हुए कोटा भी पहुंचे थे। उसकी बेटी ट्रक में कैसे पहुंची और कहां से बैठी इसके बारे में उन्हें जानकारी नहीं है। इसकी जानकारी अशोकनगर आने के बाद ही पता चल पाएगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो