scriptLadli Bahna Yojana forms rejected in MP | लाड़ली बहना योजना में भारी पड़ रही ये गल्ती, रिजेक्ट हो रहे फॉर्म | Patrika News

लाड़ली बहना योजना में भारी पड़ रही ये गल्ती, रिजेक्ट हो रहे फॉर्म

locationअशोकनगरPublished: Mar 27, 2023 02:39:05 pm

Submitted by:

deepak deewan

आंगनबाड़ी केंद्रों पर बहना योजना के फार्म ऑनलाइन भर रहे कर्मचारी, महिलाओं के नाम में हो रहीं त्रुटियां, सर्वर डाउन तो ओटीपी में भी देरी

mpladlibehna-yojan.png
आंगनबाड़ी केंद्रों पर बहना योजना के फार्म ऑनलाइन भर रहे कर्मचारी
अशोकनगर. प्रदेश में इन दिनों लाड़ली बहना योजना के फॉर्म भरे जा रहे हैं। योजना के लिए फॉर्म भरे जाने की प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो गई है और रविवार को भी फॉर्म भरे गए। सर्वर डाउन रहने से ओटीपी आने में खासी देरी हो रही है। इस दौरान कई महिलाओं के फॉर्म रिजेक्ट होते दिखे। फॉर्म भर रहे कर्मचारियों का कहना है कि महिलाओं के फार्म में कई गल्तियां पाई जा रहीं हैं जिनके कारण रिजेक्ट हो रहे हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.