लाड़ली बहना योजना में भारी पड़ रही ये गल्ती, रिजेक्ट हो रहे फॉर्म
अशोकनगरPublished: Mar 27, 2023 02:39:05 pm
आंगनबाड़ी केंद्रों पर बहना योजना के फार्म ऑनलाइन भर रहे कर्मचारी, महिलाओं के नाम में हो रहीं त्रुटियां, सर्वर डाउन तो ओटीपी में भी देरी


आंगनबाड़ी केंद्रों पर बहना योजना के फार्म ऑनलाइन भर रहे कर्मचारी
अशोकनगर. प्रदेश में इन दिनों लाड़ली बहना योजना के फॉर्म भरे जा रहे हैं। योजना के लिए फॉर्म भरे जाने की प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो गई है और रविवार को भी फॉर्म भरे गए। सर्वर डाउन रहने से ओटीपी आने में खासी देरी हो रही है। इस दौरान कई महिलाओं के फॉर्म रिजेक्ट होते दिखे। फॉर्म भर रहे कर्मचारियों का कहना है कि महिलाओं के फार्म में कई गल्तियां पाई जा रहीं हैं जिनके कारण रिजेक्ट हो रहे हैं।