फार्म जमा नहीं किए तो बिफरे किसान, बैंक में हंगामा, मैनेजर के केबिन की खिड़की तोड़ी
पहले बैंक का चैनल लगाकर दिया धरना फिर रैली के रूप में पहुंचे कलेक्टर, हंगामा होता देख बोरियों में कैश लेकर चला गया स्टाफ

अशोकनगर। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक में केवायसी फार्म जमा करने से मना करना प्रबंधन को महंगा पड़ गया। आक्रोशित किसानों ने चैनल गेट लगाकर बैंक के बाहर ही धरना दिया और शाखा प्रबंधक के कक्ष की खिड़की का कांच तोड़ दिया। खतरे को भांपकर बैंक मैनेजर व कर्मचारी कैश लेकर निकल गए।
उल्लेखनीय है कि जिले में सूखा राहत के लिए किसानों का पैसा आया है। इसके लिए किसानों के बैंक खातों का सत्यापन व बैंक में केवायसी फार्म जमा किए जा रहे थे। लेकिन शनिवार को बैंक कर्मचारियों ने फार्म जमा करने से मना कर दिया। बैंक में लगभग ३-४ सौ किसान मौजूद थे, जो सुबह से आकर लाइन में लगे थे। फार्म जमा करने से मना करने पर किसान भड़क गए। सूचना मिलने पर पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई।

कर्मचारियों ने बताया कि कलेक्टर ने तहसील में फार्म जमा किए जाने के निर्देश दिए हैं। इसलिए किसानों से मना किया गया था। करीब डेढ़ घंटे हंगामा करने के बाद आक्रोशित किसान रैली के रूम में कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां कलेक्टर के न मिलने के बाद तहसील चले गए। तहसील में समझाइश के बाद किसान अपने फार्म जमा करने को तैयार हुए।
बोरियों में केश लेकर चले गए कर्मचारी
हंगामा बढ़ता देख पहले बैंक मैनेजर पहले चले गए थे। कुछ कर्मचारियों ने किसानों को थोड़ा शांत होता देख, कैश बाहर निकालने की हिम्मत की। तीन बोरियों में भरकर कैश शाखा से बाहर निकाला गया और इसे वाहन की डिग्गी में रखा। इसके बाद कर्मचारी वाहन लेकर चले गए। वहीं कुछ कर्मचारी बैंक के अंदर में काम में लगे रहे।

कई दिनों से फार्म जमा हो रहे थे। फार्म जमा करने के बाद ही पैसा दे रहे थे। कल फार्म मिला था, बिना खाए पिए आकर लाइन में लगे थे। आज खिड़की बंद कर ली और फार्म जमा करने से मना कर दिया। कहने लगे कलेक्टर ने मना किया है।
भभूती लाल किसान सोवत।
पहले सफेद फार्म में पैसा लगवा दिया। फिर एक लाल फार्म दे दिया। इसमें भी चक्कर लगवा रहे हैं। तीस-तीस रुपए में फार्म भरवाए हैं। जितना हमें मिल नहीं रहा, उससे ज्यादा तो मिट गया। आज फार्म जमा करने से मना कर दिया।
देशराज, किसान।
किसान नाराज हुए थे। लेकिन अब सब ठीक है। तहसील में ही किसानों के फार्म जमा किए जा रहे हैं।
सूर्यकांत त्रिपाठी, तहसीलदार अशोकनगर।
अब पाइए अपने शहर ( Ashoknagar News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज