scriptहिंदू युवा वाहिनी ने मंदसौर घटना के आरोपियों का किया पुतला दहन, प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन | latest hindi news from ashoknagar | Patrika News

हिंदू युवा वाहिनी ने मंदसौर घटना के आरोपियों का किया पुतला दहन, प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

locationअशोकनगरPublished: Jul 04, 2018 04:36:14 pm

हिंदू युवा वाहिनी ने मंदसौर घटना के आरोपियों का किया पुतला दहन, प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

ashoknagar, ashoknagar news, ashoknagar patrika, patrika news, patrika bhopal, bhopal mp, cm, rape, rape case, crime, crime news, protest against women,

हिंदू युवा वाहिनी ने मंदसौर घटना के आरोपियों का किया पुतला दहन, प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

अशोकनगर@अरविंद जैन की रिपोर्ट…

मंदसौर जिले में अबोध बालिका के साथ हुई गैंगरेप की घटना से सभी समाजों में रोष व्याप्त है। बुधवार को हिंदू युवा वाहिनी द्वारा घटना की निंदा करते हुए आरोपियों का पुतला दहन कर बालिका को न्याय दिलाने की मांग की तथा प्रधानमंत्री के नाम कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देते हुए युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष दिलीप रघुवंशी डोगरा ने बताया कि मंदसौर में 8 वर्ष की बालिका के साथ घटी घटना दरिंदगी की पराकाष्ठा है। यह बहुत ही गलत हुआ, इस हरकत ने हमारी बेटियों की सुरक्षा पर सवाल उठाया है।

ashoknagar, </figure> ashoknagar news, <a  href=ashoknagar patrika , patrika news , patrika bhopal , bhopal mp , cm , rape , rape case , crime , crime news , protest against women, ” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2018/07/04/putla_3051872-m.jpg”>

इससे संपूर्ण मानवता को एक बार फिर से शर्मसार कर दिया है। संवैधानिक व्यवस्था में राज्य सरकार नारी सुरक्षा जैसे अहम मुद्दे से पल्ला नहीं झाड़ सकती। आशिफ और इरफान जैसे दरिंदे समाज में खुलेआम घूम रहे हैं। सरेआम अबोध बालिका का अपहरण कर दुष्कर्म की घटना को अंजाम देना यह साबित करता है कि अपराधियों में पुलिस और कानून का खौफ खत्म हो गया है। इसका कारण यह है कि पुलिस भी अपना नैतिक दायित्व भूलने लगी है। पुलिस को पूरी तरह अपने दायित्वों को निभाना होगा। तब कही जाकर हमारा समाज बेहतर समाज बन पाएगा। सिर्फ पुलिस ही नहीं आम नागरिकों को भी अपने स्तर पर बेहतर प्रयास करने होंगे। तब कही जाकर समाज में सुधार हो सकता है।

नागरिक सुरक्षा उनकी प्राथमिकता में नहीं है हिंदू युवा वाहिनी जगन कांड की निंदा करती है और अबोध बालिका के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती है। बालिका जल्द स्वस्थ होकर समाज के लिए एक आईना बनें। ऐसी कामना के साथ हिंदू युवा वाहिनी के साथ लोगों ने अपराधियों का पुतला दहन किया। इस दौरान नैना शर्मा मांडवी शर्मा सविता कुशवाहा हिंदू युवा वाहिनी के अध्यक्ष दिलीप रघुवंशी डांगरा नगर अध्यक्ष मनीष कलेक्टर सत्येंद्र लोधी बृजेंद्र यादव विनोद जैन संजय भोरे नितिन श्रीवास्तव मोनू विश्वास अगरिया हरवीर सिंह रघुवंशी एडवोकेट रामवीर सिंह सत्येंद्र सिंह रमेश राय रविंद्र रघुवंशी सतीश शर्मा आदि उपस्थित रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो