scriptनियमों की अनदेखी, वायपास का नहीं हो रहा उपयोग, शहर के बीच से निकल रहे भारी वाहन | latest hindi news from ashoknagar | Patrika News

नियमों की अनदेखी, वायपास का नहीं हो रहा उपयोग, शहर के बीच से निकल रहे भारी वाहन

locationअशोकनगरPublished: Jul 23, 2018 05:28:24 pm

नियमों की अनदेखी, वायपास का नहीं हो रहा उपयोग, शहर के बीच से निकल रहे भारी वाहन

ashoknagar, ashoknagar news, ashoknagar patrika, patrika news, patrika bhopal, bhopal mp, traffice rule, traffice police, road safty,

नियमों की अनदेखी, वायपास का नहीं हो रहा उपयोग, शहर के बीच से निकल रहे भारी वाहन

अशोकनगर/मुंगावली. स्टेट हाइवे पर चलने वाले भारी वाहन शहर से नहीं निकले इसके लिए लोक निर्माण विभाग ने 75 लाख रुपए की लागत से चन्देरी से भोपाल आने जाने के लिए बस स्टैंड से पहले जेल तालाब किनारे से वायपास का निर्माण कराया है। लेकिन उसके बावजूद भी भारी वाहन नगर में प्रवेश करते है। वाहनों के निकलने से जाम के हालात बने रहते है और घंटों जाम लगने से लोगों को भारी समस्याओं को सामना करना पड़ता है।

भारी वाहनों के निकलने से दुर्घटना का अंदेशा लगा रहता है। लेकिन महत्वपूर्ण बात यह कि जिम्मेदारों ने यहां कोई संकेतक बोर्ड भी नहीं लगाया है जिससे भारी वाहन दिन में भी शहर के बीच व्यस्तम मार्ग से निकलते है। लेकिन वाहन रुके तो कैसे इसके लिये प्रशासन ने भारी वाहन चालकों को न नोटिस किया और न ही भारी वाहनों का शहर में प्रवेश बंद किया।

कुछ जगह बनी रहती है अतिक्रमण की स्थिति
बस स्टैंड पर जगह का अभाव होने कारण छोटे बड़े वाहन बस स्टैंड के पास से निकलते हुए स्टेट हाइवे पर अव्यवस्थित खड़े रहते है। जिसके कारण भी जाम के हालात हमेशा बने रहते है। उसी में आस्थायी दुकानदारों द्वारा सड़क किनारे अतिक्रमण किये जाने के कारण हालात और खराब रहते है।

भारी वाहनों के प्रवेश पर नहीं है प्रतिबंध
जय स्तंभ से विद्यार्थी चोराहे तक भी दिन के समय में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित नही है। शहर के बीच से निकला उक्त मार्ग काफ ी सकरा है इसके साथ ही इस मार्ग पर बड़ी संख्या में वाहनों की आवाजाही रहती है। किंतु दिन के समय मे ंभारी वाहनों का प्रवेश बंद नही रहने से यहां पर भी जाम के हालात बने
रहते हैं।

यहां से दिन के समय मे भारी वाहनों के प्रवेश बंद करने की मांग कई बार उठ चुकी है। लेकिन उसके बाद भी जिम्मेदार इस और ध्यान नही दे रहे है। जबकि तहसील मुख्यालय के अधिकारी भी निकलते रहते और कई बार बह भी जाम में फ ंसने का शिकार होते है। लेकिन उसके बाद भारी वाहनों कस प्रवेश बंद नही हुआ।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो