scriptचुनाव से पहले अब तक सामने नहीं आए 596 हथियार, अब क्या होगा… | madhyapradesh-election 596 weapons can creat problems in election | Patrika News
अशोकनगर

चुनाव से पहले अब तक सामने नहीं आए 596 हथियार, अब क्या होगा…

आचार संहिता लागू होने के बावजूद…

अशोकनगरOct 24, 2018 / 01:25 pm

दीपेश तिवारी

election weapons

चुनाव से पहले अब तक सामने नहीं आए 596 हथियार, अब क्या होगा…

अशोकनगर। शस्त्र जमा करने की अंतिम तारीख निकलने के बाद भी जिले में 596 हथियार अब तक जमा नहीं हुए। यदि जल्दी ही लोगों ने अपने हथियार पुलिस थानों में जमा नहीं कराए तो शस्त्र लाईसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी।
साथ ही हथियार जमा न करने वालों के खिलाफ अब आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी। आचार संहिता लागू होते ही जिले के सभी लाईंसेंसी हथियारों को जमा करने के निर्देश दिए गए थे।
पुलिस के रिकॉर्ड अनुसार जिले में 36 53 शस्त्र लाईसेंस हैं, लेकिन इनमें से 596 हथियार अब तक जमा नहीं हुए हैं। जिसमें सबसे ज्यादा कोतवाली में 99, देहात में 70, ईसागढ़ थाने में 8 9, मुंगावली थाने में 90, पिपरई में 6 4 और कदवाया थाना क्षेत्र के 51 हथियार शेष रह गए हैं, जिन्हें लोगों ने अब तक जमा नहीं कराया है।
इस पर एसपी ने नाराजगी जताते हुए सभी लाईसेंसी हथियारों को तुरंत जमा कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा है कि यदि हथियार जल्दी ही जमा नहीं हुए और शेष रह गए इन हथियारों के लाईसेंसों को निरस्त कर दिया जाएगा। साथ ही उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया जाएगा।
हथियारों पर एक नजर…
पुलिस थाना – शस्त्र – शेष
कोतवाली – 359 – 99
देहात – 458 – 70
शाढ़ौरा – 298 – 12
कचनार – 222 – 32
ईसागढ़ – 547 – 8 9
चंदेरी – 411 – 7
नईसराय – 205 – 26
कदवाया – 100 – 51
मुंगावली – 335 – 90
बहादुरपुर – 242 – 12
पिपरई – 376 – 6 4
सेहराई – 100 – 44
कुल – 36 53 – 596
(आंकड़े पुलिस विभाग अनुसार…)
अंतिम तारीख निकलने के बाद जिन लोगों ने अपने हथियार जमा नहीं कराए हैं, अब उनके लाईसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उनके खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण भी दर्ज किया जाएगा।
– सुनीलकुमार जैन, एसपी अशोकनगर
इधर, बड़े भाई पर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज…
वहीं दूसरी ओर ईसागढ़ नगर के वार्ड क्रमांक आठ में निवास करने वाले श्रीराम राय की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने उसके बड़े भाई पर आत्म हत्या के लिए प्रेरित किए जाने का मामला दर्ज किया है।
बड़ा भाई राजकुमार मृतक को आए दिन परेशान करता था। इस कारण श्रीराम ने आत्म हत्या जैसा कदम उठाया। 8 सितंबर को श्रीराम राय ने अपने घर में फांसी लगा ली थी।

मृतक सब्जी बेचने का काम करता था। पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि मृतक का अपने बड़े भाई राजकुमार राय से विवाद होता रहता था। इससे वह काफ ी तनाव में रहता था। इसी से परेशान होकर श्रीराम ने फांसी लगाकर आत्म हत्या की। पुलिस ने जांच के बाद मृतक के बड़े भाई के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Home / Ashoknagar / चुनाव से पहले अब तक सामने नहीं आए 596 हथियार, अब क्या होगा…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो